झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Good News For Jamshedpur: टाटानगर से हावड़ा के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, सांसद बिद्युत वरण महतो को रेलमंत्री ने दी जानकारी - East Singhbhum News

टाटानगर से हावड़ा के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होगा. इसको लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. दरअसल, जमशेदपुर सांसद बिद्युत वरण महतो ने पिछले दिनों रेल मंत्री से मुलाकात की थी, जिसमें रेल मंत्री ने यह जानकारी दी. साथ ही टाटानगर स्टेशन में यात्री सुविधाएं बढ़ाने, नई पटरी बिछाने का काम और अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-February-2023/jh-eas-01-rail-mantri-ne-kiya-aswat-rc-jh10004_10022023141905_1002f_1676018945_462.jpeg
MP Bidyut Varan Mahto Meeting With Union Railway Minister

By

Published : Feb 10, 2023, 4:06 PM IST

जमशेदपुर:लौहनगरी जमशेदपुर के लोगों को जल्द ही सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है. हावड़ा और टाटा के बीच चलनेवाली प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए रेलमंत्री ने हरी झंडी भी दे दी है. इस बात की जानकारी स्थानीय सांसद बिद्युत वरण महतो ने दी. बताते चलें कि सांसद संसदीय क्षेत्र की रेलसमस्या को लेकर केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलने गए थे. इस दौरान सांसद बिद्युत वरण महतो ने रेल मंत्री से टाटा से पटना, टाटा से भुवनेश्वर और टाटा से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा प्रारंभ करने की मांग की थी. इस दौरान रेल मंत्री ने टाटा से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने पर अपनी सहमति प्रदान की. रेल मंत्री ने सांसद से यह भी कहा टाटा से पटना के बीच अथवा भुवनेश्वर के लिए वंदे भारत ट्रेन से बारे में उनके प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा.

ये भी पढे़ं-Rail DG in Jamshedpur: यात्रियों की सुरक्षा की कवायद में जुटे रेल डीजी, स्टेशन से गायब नाबालिगों के मामले में दी ये जानकारी

टाटा–बक्सर रेल सेवा प्रगति पर चर्चा : मुलाकात के क्रम में सांसद बिद्युत वरण महतो ने टाटा से बक्सर रेल सेवा प्रारंभ करने के बारे में अब तक हुई प्रगति के बारे में जानकारी ली. इस पर रेल मंत्री ने कहा इस दिशा में काफी कुछ काम किया जा चुका है. उन्होंने वार्ता के दौरान उपस्थित कार्यकारी निदेशक को तत्काल ही ईसीआर के जीएम से बात कर सारी प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि निकट भविष्य में इस ट्रेन सेवा की शुरुआत की जा सके.

टाटा से दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों का फेरा बढ़ाने की मांग की: इसके अतिरिक्त सांसद बिद्युत वरण महतो ने टाटानगर से दक्षिण भारत की ओर जाने वाली टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस और टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस का फेरा भी बढ़ाने की मांग की. उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत यात्रा के लिए टाटा से पर्याप्त सुविधाएं नहीं है और टाटा एलेप्पी ट्रेन की सेवा को स्थगित करने के बाद वहां यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अतः इन दोनों ट्रेन सेवाओं को और बढ़ाने की जरूरत है. रेल मंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों को समय सारिणी की जांच करने को कहा और साथ में इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया.

जुगसलाई फुटओवर ब्रिज की रखी मांग: वहीं जुगसलाई रेलओवर ब्रिज बन जाने के कारण जुगसलाई फाटक होकर पैदल जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले को लेकर वार्ता के क्रम में सांसद बिद्युत वरण महतो ने जुगसलाई क्रॉसिंग पर एक फुटओवर ब्रिज बनाने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. रेल मंत्री ने इस पर अपनी सहमति जताई और दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को इस बाबत निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने चक्रधरपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक को भी निर्देश दिया कि वे सांसद के साथ उक्त स्थल का यथाशीघ्र दौरा करें और वहां पर तत्काल फुट ओवरब्रिज का निर्माण करें.

जमशेदपुर सांसद ने रेल मंत्री का जताया आभारःसांसद बिद्युत वरण महतो ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया है और उनके प्रति अपना आभार प्रकट किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जुगसलाई और आसपास की जनता की समस्याओं का समाधान के लिए वे निरंतर सचेष्ट हैं और उनका प्रयास है कि यथाशीघ्र फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए. सांसद ने कहा वे संसद के वर्तमान सत्र के प्रथम चरण के समापन के उपरांत यथाशीघ्र उक्त स्थल का दौरा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details