झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में चलाया गया वैक्सीनेशन ड्राइव, 111 कर्मचारियों को दी गई वैक्सीन

जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय में वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया गया. इस दौरान नगर परिषद कार्यालय के कुल 111 कर्मचारियों को वैक्सीन दी गई.

By

Published : Feb 23, 2021, 6:15 PM IST

वैक्सीनेशन ड्राइव
वैक्सीनेशन ड्राइव

जमशेदपुरः जिले के जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय में वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया गया. इस दौरान जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लेकर लोगों को जागरूक किया है.

यह भी पढ़ेंःकांके डैम को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान शुरू, 53 घरों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

जमशेदपुर में जिला प्रशासन के आदेशानुसार एवम जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी के नेतृत्व में जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय में वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया गया.

जिसके तहत जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय के कुल 111 कर्मचारियों ने वैक्सीन ली , जिनमें सभी सफाईकर्मी, सर्विलांस टीम एवम सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारियों ने टीका लिया.

इस दौरान जुगसलाई नगर परिषद के सभी कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे. जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव ने वैक्शीनेशन को लेकर लोगों के मन में पल रहे भय की स्थिति को खत्म करने के लिए वैक्सीन लिया.

उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिना डर के निश्चिंत होकर वैक्सीन लें. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन से हम सुरक्षित हो सकते हैं.

लेकिन कोरोना के दूसरे चरण को देखते हुए कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है जिसके तहत मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details