झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamshedpur News: XLRI आएंगी अमेरिकी महावाणिज्यदूत मेलिंडा पावेक, सप्लाई चेन मैनेजमेंट पर साझा करेंगी अपना विजन - जॉनसन एंड जॉनसन

XLRI जमशेदपुर के विद्यार्थियों को सप्लाई चेन मैनेजमेंट की जानकारी देने अमेरिका की महावाणिज्यदूत मेलिंडा पावेक अगले हफ्ते जमशेदपुर पहुंच रही हैं. 25 अगस्त को होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर कॉलेज प्रबंधन तैयारियों में जुटा है. वहीं विद्यार्थियों में उत्साह है.

http://10.10.50.75//jharkhand/19-August-2023/jh-eas-01-xlri-amrika-rc-jh10004_19082023200713_1908f_1692455833_111.jpg
US Consul General Melinda Pavek Will Visit XLRI

By

Published : Aug 19, 2023, 10:11 PM IST

जमशेदपुर: अमेरिका की महावाणिज्यदूत मेलिंडा पावेक 25 अगस्त 2023 को एक्सएलआरआई जमशेदपुर पहुंचेंगी. इस दौरान पावेक एक्सएलआरआई के ई-सेल के विद्यार्थियों को सप्लाई चेन मैनेजमेंट की चुनौतियों के साथ इस क्षेत्र में क्या कुछ संभावनाएं हैं, इसकी जानकारी देंगी. साथ ही देश के भावी मैनेजरों के साथ जनजातीय उद्यमिता को लेकर अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगी.

ये भी पढ़ें-Dengue in Jamshedpur: जमशेदपुर में डेंगू का कहर, 10 पॉजिटिव केस पाए गए

एक्सएलआरआई प्रबंधन तैयरियों में जुटाः इस संबंध में एक्सएलआरआई प्रबंधन ने बताया कि जनजातीय समुदाय को उद्यमिता से जोड़ने की दिशा में सरकार काम कर रही है. साथ ही कई संगठन और संस्था इस पर काम कर रही है. इसी कड़ी में XLRI Jamshedpur की ओर से भी एक पहल की जा रही है. अमेरिकी महावाणिज्यदूत मेलिंडा पावेक यूएस में उच्च अध्ययन के लिए विभिन्न प्रकार की नि:शुल्क कार्यशालाएं, पाठ्यक्रम, शैक्षिक मार्गदर्शन, एसटीईएम, शिक्षा, उद्यमिता से जुड़ी जानकारी देंगी. इससे एक्सएलआरआई के विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा. वहीं कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.

कई दूतावासों में विभिन्न पदों पर काम कर चुकी हैं पावेकः बता दें कि अमेरिका की महावाणिज्य दूत मेलिंडा पावेक ने अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास कोलकाता में 12 अगस्त 2021 से अपने कार्य की शुरुआत की थी. इससे पूर्व वह टोक्यो दूतावास में विज्ञान, नवाचार और विकास के मामले में काउंसलर के पद पर कार्य कर चुकी हैं. पावेक पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित यूएस दूतावास में सुपरवाइजर जनरल सर्विस ऑफिसर के पद पर कार्य कर चुकी हैं. मेलिंडा पावेक का लंबा कार्य अनुभव है. पावेक जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी में सप्लाई चेन सीनियर अनालिस्ट के पर पर भी कार्य कर चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details