जमशेदपुरः जिले के साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में सोमवार की देर रात एक प्रसूता की मौत के बाद उसके स्वजनों ने डॉक्टर व एमजीएम प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला को शांत कराया. तब तक भाजपा नेता विकास सिंह सहित अन्य लोगो भी पहुंचकर उचित कार्रवाई की मांग करने लगे.
आजादनगर निवासी सह भाजपा आजादनगर के पूर्व मंडल अध्यक्ष मो. निसार की भाभी नसीमा खातून का सोमवार की सुबह सर्जरी से प्रसव हुआ.
इसके बाद उन्हें लेबर रूम में ही रखा गया था. शाम सात बजे उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी. इसके बाद स्वजनों ने दूसरे अस्पताल रेफर करने को कहा लेकिन वहां कोई सीनियर डाक्टर नहीं होने की वजह से रेफर नहीं किया जा सका और प्रसूता की मौत हो गई.