झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस की मुस्तैदी से दरिंदगी का शिकार होने से बची लड़की, दोस्त के साथ घूमने गई थी सरायकेला - जुगसलाई थाना क्षेत्र

जमशेदपुर में एक लड़की दरिंदगी का शिकार होने से बच गई. सरायकेला जिला के पुडीसीलि गांव में एक लड़की अपने दोस्त के साथ घूमने गई थी, तभी अज्ञात युवकों ने अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. मामले की जानकारी मिलने के बाद दो जिला पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दी, जिसके डर से अपहरणकर्ताओं ने उसे टाटानगर रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया.

दरिंदगी का शिकार होने से बची लड़की

By

Published : Aug 29, 2019, 9:52 AM IST

जमशेदपुर: दोस्त के साथ घूमने गई लड़की को दस-बारह की संख्या में अज्ञात युवकों ने अगवा कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पुलिस को मामले की सूचना मिलने के बाद दो जिला की पुलिस ने घेरा बंदी कर दी. गिरफ्तारी के डर से अपहरणकर्ताओं ने लड़की को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया.

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिला के पुडीसीलि गांव में एक लड़की अपने दोस्त के साथ घूमने गई थी, तभी अज्ञात युवकों ने अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से लड़की दरिंदगी का शिकार होने से बच गई.

इसे भी पढ़ें:-प्रेम प्रसंग में युवक को मारी गोली, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

क्या है पूरा मामला
जुगसलाई थाना क्षेत्र की रहने वाली प्लस टू की छात्रा अपने दोस्त के साथ कार में सवार होकर सरायकेला जिला के पुडीसीलि गांव घूमने गई थी. वहां पहुंचते ही दस-बारह की संख्या में अज्ञात युवक आए और लड़की को अपने कब्जे में लेकर दुष्कर्म करने की नीयत से दूर ले जाने लगे, तभी लड़की के मोबाइल पर उसके एक साथी का फोन आया जिससे वह बात करने की कोशिश करने लगी, लेकिन अपहरणकर्ताओं ने उससे मोबाइल छीन लिया. लड़की के मोबाइल पर फोन करने वाले इसके दोस्त को कुछ अनहोनी होने का शक हुआ, जिसके बाद उसने पुलिस को फोन कर जानकारी दे दी. उसके बाद ही जमशेदपुर और सरायकेला जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी.

पुलिस की घेराबंदी से बचने के लिए अपहरणकर्ताओं ने लड़की को जमशेदपुर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर छोड़ फरार हो गया. अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटने के बाद लड़की अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने परिजनों दी, जिसके बाद लड़की के साथ उसके परिजन जुगसलाई थाना पहुंचे.

दोनों का अलग-अलग बयान
पुलिस ने लड़की और उसके दोस्त को भी अपने कब्जे में लिया और पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ में लड़की और उसका दोस्त का बयान अलग-अलग था, जिसके बाद मामले का गुत्थी उलझ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details