जमशेदपुर:शहर के एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ा बाकी कीतानाला डैम से एक अज्ञात 33 वर्षीय महिला की सड़ी गली लाश बरामद की गई है. आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को डैम में फेंक दिया गया है. बुधवार की दोपहर स्थानीय लोगों की सूचना के बाद एमजीएम पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर मौजूद कुछ लोगों के सहयोग से पुलिस ने डैम से शव निकाला, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जमशेदपुरः डैम से अज्ञात महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - Unknown body found in Jamshedpur
जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के कीतानाला डैम से बुधवार को अज्ञात महिला की सड़ी गली लाश बरामद हुई है. पुलिस ने शव को डैम से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
अज्ञात शव बरामद
इसे भी पढे़ं:- 142 दिन बाद खुला होटल अलकोर, हाई कोर्ट के आदेश के बाद मिली राहत
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की हत्या की गई है या उसकी डूबने से मौत हुई है. पुलिस का यह भी कहना है कि महिला की पहचान होने के बाद उसकी मौत की गुत्थी सुलझाना आसान होगा, हालांकि उसका चेहरा पहचानना मुश्किल हो रहा है.