झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: स्वर्णरेखा नदी में अज्ञात युवक का शव बरामद, दो दिनों में यह है दूसरी घटना - स्वर्णरेखा नदी में अज्ञात युवक का शव बरामद

जमशेदपुर में दो दिनों में दो अज्ञात शव पाया गया, जिससे इलाके में सनसनी है. पहला शव सोमवार को शहर के कदमा थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था, जबकि मंगलवार को दूसरा शव सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है.

जमशेदपुर: स्वर्णरेखा नदी में अज्ञात युवक का शव बरामद
unknown dead body found in jamshedpur

By

Published : Aug 4, 2020, 10:21 PM IST

जमशेदपुर: शहर में लगातार अज्ञात शव मिलने का सिलसिला जारी है. सोमवार को कदमा थाना क्षेत्र में शव बरामद किया गया था, जबकि मंगलवार को सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातु इलाके में अज्ञात शव बरामद किया है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

ये भी पढ़ें-रांचीः बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में फैला कोरोना संक्रमण, 40 कैदी समेत 14 स्टाफ संक्रमित

बता दें कि सोमवार देर शाम को भी यहां एक युवक का शव बरामद किया गया था, जबकि दोबारा यहां पांच नंबर रोड के स्वर्णरेखा नदी के तट पर एक युवक का शव बरामद किया गया. शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्वर्णरेखा नदी के किनारे स्थित फाइल फैक्ट्री के पास ये शव बरामद किया गया है. मृतक की उम्र करीब 35 साल है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details