झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP Sankalp Yatra in Jamshedpur: कोल्हान में बीजेपी की संकल्प यात्रा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज दो जनसभा को करेंगे संबोधित - झारखंड न्यूज

बीजेपी की संकल्प यात्रा का आखिरी चरण चल रहा है. यात्रा कोल्हान पहुंच चुकी है. इसके तहत प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जमशेदपुर में आज दो सभा करेंगे. Babulal Marandi will address two public meetings

BJP State President Babulal Marandi will address two public meetings in Jamshedpur today
बाबूलाल मरांडी की जमशेदपुर में दो जनसभा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 10, 2023, 7:11 AM IST

जमशेदपुरः बीजेपी की संकल्प यात्रा कोल्हान पहुंच चुकी है. सोमवार देर शाम प्रदेश अध्यक्ष जमशेदपुर पहुंचे. उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. आज बाबूलाल मरांडी दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद वो पहली बार जमशेदपुर आए हैं.

ये भी पढ़ेंः सरायकेला में बीजेपी की संकल्प यात्राः बाबूलाल मरांडी ने सूबे के मुखिया पर बोला हमला, कहा- वसूली वाली सरकार से तंग है जनता

दो जनसभा को संबोधित करेंगे बाबूलाल मरांडी: संकल्प यात्रा के तहत दो दिवसीय प्रवास पर जमशेदपुर पहुंचे बाबूलाल मरांडी आज (मंगलवार) सुबह 11 बजे, नेताजी सुभाष मैदान में पोटका विधानसभा की विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, शाम 4 बजे जमशेदपुर पुर्वी एवं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा की संयुक्त जनसभा को साकची स्थित बोधी मंदिर मैदान में संबोधित करेंगे. बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जुगसलाई विधानसभा की जनसभा को ब्लॉक ऑफिस मैदान, पटमदा में संबोधित करेंगे. जमशेदपुर महानगर की ओर से बाबूलाल मरांडी की जनसभा की सफलता को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं.

सोमवार देर शाम पहुंचे जमशेदपुरःभाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी राज्यव्यापी संकल्प यात्रा के तहत दो दिवसीय प्रवास पर सोमवार को जमशेदपुर पहुंचे. देर शाम बाबूलाल मरांडी का काफिला आदित्यपुर पुल के रास्ते जमशेदपुर पहुंचा. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार शहर आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया. आदित्यपुर पुल के समीप सरदार पटेल चौक पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गुंजन यादव समेत शहर के हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का अंगवस्त्र, पुष्पमाला एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर लौहनगरी आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया.

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शहर प्रवेश करने पर कार्यकर्ताओं के संग लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. इस दौरान प्रदेश मंत्री सह जिला प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू, प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा व अन्य नेतागण मुख्यरूप से मौजूद रहे. वहीं, उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों एवं आतिशबाजी के बीच भाजपा जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, बाबूलाल मरांडी जिंदाबाद के नारे लगाकर पूरा वातावरण भाजपामय कर दिया. सरदार पटेल चौक से कार्यकर्ता बाबूलाल मरांडी के साथ सर्किट हाउस पहुंचे, जहां काफी देर तक स्वागत का क्रम चलता रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details