जमशेदपुर:शहर के साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह स्थित पप्पू होटल में अनियंत्रित वाहन के घुसने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जमशेदपुर के काशीडीह में स्थित पप्पू होटल में अनियंत्रित ट्रक घुस गया, जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. साकची थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि शहर में रात के ग्यारह बजे के बाद बड़े वाहनों के लिए नो इंट्री खोली जाती है, जिसमें सभी बड़ी गाड़ियां शहर के अंदर प्रवेश करती है, काशीडीह स्थित पप्पू होटल में साकची से गोलमुरी जाने के क्रम में एक ट्रक अनियंत्रित होकर घुस गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई.