जमशेदपुर: जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के गणेश पूजा मैदान में दो टैंकर में आग लगने से दोनों टैंकर जलकर राख हो गए. काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस मामले में अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने बताया कि मैदान में खड़ी टैंकर के पास वेल्डिंग का काम हो रहा था. वेल्डिंग के दौरान उठी चिंगारी से आग लग गई है. वहीं आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.
Fire In Jamshedpur: जमशेदपुर में आग लगने से दो टैंकर जल कर राख, वेल्डिंग कार्य के दौरान उठी चिंगारी ने मचायी तबाही - झारखंड न्यूज
जमशेदपुर में बुधवार को आग लगने से दो टैंकर जल कर खाक हो गया. वह तो गनीमत थी कि दोनों टैंकर खाली थी, वरना आग भयावह रूप ले सकता था. बताया जाता है कि जहां दोनों टैंकर खड़ी थी, वहीं पर वेल्डिंग का काम हो रहा था. वेल्डिंग के दौरान उठी चिंगारी से दोनों वाहनों में आग लग गई. अग्निशमन दस्ते ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया.
आग लगने से मची अफरा-तफरीः घटना के संबंध में बताया जाता है कि जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत केरला पब्लिक स्कूल के पास मैदान में खड़े एक तेल टैंकर में अचानक आग लग गई. आग की ऊंची लपटें दूर से ही दिख रही थी. वहीं आग की लपटें पास खड़ी दूसरी टैंकर को भी अपनी चपेट में ले लिया. इधर, स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और स्थानीय थाना को दी. सूचना मिलते ही टाटा स्टील की चार दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई. काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
वेल्डिंग कार्य के दौरान उठी चिंगारी से लगी आगः बताया जा रहा है कि मैदान में खड़ी तेल टैंकर के पास वेल्डिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान टैंकर में आग लग गई. जिससे धीरे-धीरे आग ने भयावह रूप ले लिया. इधर, समय रहते ही अग्निशमन कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वरना बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था. इस संबंध में अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि दोनों ही टैंकर खाली थे, लेकिन तेल के कुछ अंश होने के कारण आग फैल गई. उन्होंने बताया कि वेल्डिंग के काम के दौरान चिंगारी से आग लगी है. वहीं इस मामले में पुलिस जांच करने में जुट गई है.