घाटशिला: डुमरिया थाना क्षेत्र के चिगड़ा गांव में संपत्ति और जमीन विवाद को लेकर चाचा ने अपने भतीजा और भाभी की गला रेतकर हत्या कर दी. भतीजे की शुक्रवार को ही शादी होनी थी. घर में शादी का माहौल था. तैयारी की जा रही थी कि सुबह के वक्त चाचा ने पहले खाट में सोई हुई भाभी की हत्या गला रेतकर कर दी. उसी समय भतीजा उठ गया तो भतीजे को भी गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया.
हिरासत में पूरा परिवार
घटना को लेकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. जिस शादी की पार्टी में लोग जाने वाले थे, वहां मातम छा गया. फिलहाल डुमरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया. इस हत्या के आरोप में पूरे परिवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यहां तक कि जिस लड़की की शादी लड़के से होने वाली थी, उसे भी पुलिस अपने हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रही है.
संपत्ति विवाद
घटना के बारे में बताया गया कि महिला कापरा टुडू और युवक हेमो टुडू के पिता कादे टुडू की दो पत्नी थी. कादे टुडू एक पुलिस जवान था, जिसकी मौत देवघर में होने के बाद उसकी संपत्ति और जमीन को लेकर दोनों पत्नियों के बीच विवाद था. दोनों पत्नी में एक छोटी पत्नी आरती टुडू से कादे टुडू के भाई रतन टुडू ने शादी कर ली. इसके बाद संपत्ति को लेकर रतन टुडू और भाभी कापरा टुडू के बीच हमेशा विवाद रहता था.