झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शादी के मंडप में ही मां और बेटे की हत्या, आरोपी ने कहा- बहुत परेशान करते थे दोनों

घाटशिला के डुमरिया थाना क्षेत्र के चिगड़ा गांव में शादी की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई, जब एक शख्स ने अपनी भाभी और भतीजे की ही गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद थाने में सरेंडर कर दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

शादी के घर में मातम

By

Published : Aug 2, 2019, 8:21 PM IST

घाटशिला: डुमरिया थाना क्षेत्र के चिगड़ा गांव में संपत्ति और जमीन विवाद को लेकर चाचा ने अपने भतीजा और भाभी की गला रेतकर हत्या कर दी. भतीजे की शुक्रवार को ही शादी होनी थी. घर में शादी का माहौल था. तैयारी की जा रही थी कि सुबह के वक्त चाचा ने पहले खाट में सोई हुई भाभी की हत्या गला रेतकर कर दी. उसी समय भतीजा उठ गया तो भतीजे को भी गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया.

देखें पूरी खबर

हिरासत में पूरा परिवार
घटना को लेकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. जिस शादी की पार्टी में लोग जाने वाले थे, वहां मातम छा गया. फिलहाल डुमरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया. इस हत्या के आरोप में पूरे परिवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यहां तक कि जिस लड़की की शादी लड़के से होने वाली थी, उसे भी पुलिस अपने हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रही है.

संपत्ति विवाद
घटना के बारे में बताया गया कि महिला कापरा टुडू और युवक हेमो टुडू के पिता कादे टुडू की दो पत्नी थी. कादे टुडू एक पुलिस जवान था, जिसकी मौत देवघर में होने के बाद उसकी संपत्ति और जमीन को लेकर दोनों पत्नियों के बीच विवाद था. दोनों पत्नी में एक छोटी पत्नी आरती टुडू से कादे टुडू के भाई रतन टुडू ने शादी कर ली. इसके बाद संपत्ति को लेकर रतन टुडू और भाभी कापरा टुडू के बीच हमेशा विवाद रहता था.

आरोपी ने किया सरेंडर
कापरा टुडू अपने बेटे के साथ चाईबासा में रहती थी, लेकिन शादी विवाह को लेकर वो अपने गांव आई थी. जहां पर बेटे की शादी का आयोजन किया गया था. शादी होने के पहले ही चाचा ने भाभी और भतीजा की हत्या कर दी. हत्या के बाद चाचा ने खुद डुमरिया पुलिस थाना पहुंच कर अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया है. हत्या में इस्तेमाल चाकू के साथ आरोपी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

ये भी पढ़ें-पथ निर्माण विभाग ने गिनाई उपलब्धियां, कहा- कई निर्माण कार्य जल्द धरातल पर दिखेंगे

मामले की जांच की जा रही है
आरोपी चाचा रतन टुडू ने बताया कि उसे भाभी और हेमो हमेशा परेशान करता था. जिसके कारण उसने हत्या कर दी. ग्रामीण एसपी पीयूष पांडेय ने कहा कि हत्या की वजह अभी संपत्ति बंटवारा लग रहा है. हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में और भी लोग हैं कि नहीं, इसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details