झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में कोरोना से दो लोगों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 36

झारखंड में कोरोना वायरस का कहर जारी है. जमशेदपुर में हर दिन कोरोना के मामले आ रहे हैं. जिले में शनिवार को फिर से दो लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. जिले में मरने वालों का आंकडा 36 पहुंच गया है.

Two people died from Corona in Jamshedpur
जमशेदपुर में कोरोना से दो लोगों की मौत

By

Published : Aug 1, 2020, 3:25 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 5:20 PM IST

जमशेदपुर: जिले में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है. शनिवार को जमशेदपुर में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई. इधर, जमशेदपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 36 हो गई है. बता दें कि शनिवार को सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुन्हातु के रहने वाले एक 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस के कारण से हो गई. परिजनों के मुताबिक, व्यक्ति को किडनी की बीमारी थी. उसे 29 अप्रैल को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद शनिवार को कोरोना के संक्रमण से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: सख्त आदेश के बाद भी रामगढ़ के मस्जिद में पढ़ी गई नमाज, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग

इधर, दूसरी मौत जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली में हुई है. जानकारी के मुताबिक, महिला को तेज बुखार की शिकायत के साथ सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसके बाद महिला को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जमशेदपुर में दस दिनों में लगातार हो रही मौत चौंकाने वाली है. टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में एक के बाद हो रही मौतें आम लोगों को डरा रही हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग 1600 हो चुकी है. जबकि जमशेदपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 36 हो चुकी है.

जमशेदपुर में कोरोना केस

बता दें कि जमशेदपुर में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1595 है. इसमें 1038 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 557 है. वहीं, जिले में अभी तक कोरोना वायरस से 36 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, झारखंड की बात करें तो झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य में शुक्रवार को 878 नए मामले सामने आएं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 11,366 पहुंच गया है. इनमें कुल 4,343 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में कुल 2,94,869 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 38.12% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.93% हो गई है.

Last Updated : Aug 1, 2020, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details