झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: कार में लदी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार, 25 पेटी माल बरामद - जमशेदपुर में अवैध शराब बरामद

जमशेदपुर में पुलिस ने कार में लदी 25 पेटी विदेशी शराब जब्त की है. साथ ही दो लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

two-people-arrested-with-illegal-liquor-in-jamshedpur
दो लोगों की गिरफ्तारी

By

Published : Jan 12, 2021, 12:07 PM IST

जमशेदपुर:जिले में उत्पाद विभाग ने छापामारी के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है. दरअसल उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर एनएच 33 पर की गई चेकिंग में कार से अवैध विदेशी शराब ले जाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश की है. वहीं गिरफ्तार व्यक्ति से उत्पाद विभाग पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार जिले के सहायक उत्पाद आयुक्त को गुप्त सूचना मिली कि कार से विदेशी शराब शहर लाई जा रही है. उसी सूचना के आधार पर चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान आजादनगर थाना अंतर्गत पारडीह चौक से अवैध शराब लदी कार को 02 व्यक्तियों सहित पकड़ा गया.

इसे भी पढ़ें-अपराध और दुष्कर्म की बढ़ती जा रही घटनाएं, राज्यपाल ने सीएम को बुलाकर जाहिर की अपनी चिंता

25 पेटी विदेशी शराब जब्त
गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से 25 पेटी विदेशी शराब जब्त किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति में संतोष सिंह उर्फ बबलू सिंह बागबेड़ा कॉलोनी और पवन कुमार श्रीवास्तव रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी का रहने वाला है. दोनों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details