झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः शहर में नाबालिग मोटरसाइकिल चोर गिरोह सक्रिय, दो गिरफ्तार - गोलमुरी थाना क्षेत्र

जमशेदपुर में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो नाबालिग चोर को पकड़ा है. गिरफ्तार नाबालिग चोरों के पास से चोरी के पांच वाहन बरामद किए गए हैं. पुलिस ने दोनों को रिमांड होम भेजा दिया है.

जमशेदपुर पुलिस

By

Published : Sep 8, 2019, 10:07 PM IST

जमशेदपुरः लौहनगरी के गोलमुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो नाबालिग चोर को गिरफ्तार किया है. जबकि दो और फरार हैं. सिटी डीएसपी ने बताया कि जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- तकनीकी खराबी की वजह से झारखंड चैंबर का चुनाव रद्द, अब 15 सितंबर को होगी वोटिंग

अभियान चलाकर की गिरफ्तारी
गोलमुरी थाना क्षेत्र में दो पहिया वाहन की चोरी, पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी. बढ़ती चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने अभियान चलाकर घटना को अंजाम देने वाले दो नाबालिग चोर को पकड़ा है. पुलिस की पकड़ में आए दोनों नाबालिग उसी क्षेत्र के रहने वाले हैं. रात में ये चोरी कर मोटरसाइकिल को छिपा देते थे और कुछ दिन बाद उसे दूर-दराज इलाके में बेच दिया जाता था. मामले की जानकारी देते हुए सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए नाबालिग के पास से चोरी के पांच वाहन बरामद किए गए हैं. मामले में दोनों नाबालिग को रिमांड होम भेजा गया है. इनके अन्य दो साथियों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details