जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम के बिष्टुपुर थाना में दो नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. मामले को लेकर चाइल्ड वेलफेयर कमिटी की अध्यक्ष ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में दोनों नाबालिग बहनों का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने ओडिशा के युवक के खिलाफ अपनी बहन की दो नाबालिग बेटियों के साथ दुष्कर्म करने के मामले में बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज कराई है. ओडिशा बड़बिल का रहने वाला एक युवक परिवार के करीबी दो नाबालिग बहनों को उनके मौसी के घर जमशेदपुर के जुगसलाई पहुंचाने आया था. इस दौरान बिष्टुपर क्षेत्र स्थित राजस्थान भवन में एक कमरा लेकर दोनों नाबालिग बहनों के साथ उस युवक ने छेड़छाड़ किया. बताया जा रहा है कि युवक पहले भी दोनों बहनों को बड़बिल में घुमाने के नाम पर उन्हें अलग-अलग जगहों पर ले जाकर दुष्कर्म करता था. साथ ही दोनों बहनों को धमकी दिया करता था कि किसी को इस बात की जानकारी देने पर उसके पिता को जान से मार देंगे.