झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में दो नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज - परिवार के करीबी ने दो बहनों के साथ दुष्कर्म किया

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र की रहने वाली दो नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इसको लेकर एक महिला ने ओडिशा के युवक के खिलाफ अपनी बहन की दो नाबालिग बेटियों के साथ दुष्कर्म करने के मामले में बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज कराई है.

Two minor sisters molested in jamshedpur
चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के सदस्य

By

Published : Jun 22, 2020, 8:43 PM IST

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम के बिष्टुपुर थाना में दो नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. मामले को लेकर चाइल्ड वेलफेयर कमिटी की अध्यक्ष ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में दोनों नाबालिग बहनों का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

जानकारी देती पुष्पा रानी तिर्की
क्या है पूरा मामला

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने ओडिशा के युवक के खिलाफ अपनी बहन की दो नाबालिग बेटियों के साथ दुष्कर्म करने के मामले में बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज कराई है. ओडिशा बड़बिल का रहने वाला एक युवक परिवार के करीबी दो नाबालिग बहनों को उनके मौसी के घर जमशेदपुर के जुगसलाई पहुंचाने आया था. इस दौरान बिष्टुपर क्षेत्र स्थित राजस्थान भवन में एक कमरा लेकर दोनों नाबालिग बहनों के साथ उस युवक ने छेड़छाड़ किया. बताया जा रहा है कि युवक पहले भी दोनों बहनों को बड़बिल में घुमाने के नाम पर उन्हें अलग-अलग जगहों पर ले जाकर दुष्कर्म करता था. साथ ही दोनों बहनों को धमकी दिया करता था कि किसी को इस बात की जानकारी देने पर उसके पिता को जान से मार देंगे.

और पढ़ें- कोडरमा में तस्करों के चंगुल से आजाद हुई चार नाबालिग लड़कियां, बाल व्यापार के लिए ले जा रहा था दिल्ली


इधर, पूरे मामले की जानकारी देते हुए चाइल्ड वेलफेयर कमिटी की अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की ने बताया कि पीड़िता की ओर से मिली जानकारी के अनुसार उनके परिवार वाले करीबी युवक पर भरोसा करते थे और दोनों बहनों को उसके साथ कहीं जाने से नहीं रोकते थे. जिसका नाजायज फायदा युवक ने उठाया और उनके साथ छेड़छाड़ की. उन्होंने बताया है कि आरोपी ने नाबालिग बहनों को डरा-धमका कर बंगाल के खड़गपुर में भी दुष्कर्म किया है. मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद आरोपी दोनों बहनों को छोड़कर फरार हो गया है. सोमवार को दोनों बहनों का मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 का बयान दर्ज कराया गया है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details