जमशेदपुरःशहर के साकची थाना क्षेत्र से पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चोर साहिबगंज के रहने वाले वाले है और इनके पास से चोरी के 62 मोबाइल बरामद किए गए है.
पुलिस ने 62 मोबाइल किया जब्त
जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र से पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के दो सरगना को चोरी के 62 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर में कपूर कुमार और दीपंकर घोष साहिबगंज तीनपहाड़ गैंग मोबाइल चोर गिरोह के सदस्य है. मामले का खुलासा करते हुए एएसपी गौरव कुमार ने बताया है कि साकची क्षेत्र में गश्ती के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवक को पकड़ा था, जिससे पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों साहिबगंज तीनपहाड़ गैंग मोबाइल चोर गिरोह के सदस्य है. इनकी निशानदेही पर कुल 62 मोबाइल जब्त किए गए है.