झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में डोभा में डूबने से दो सगी बहन की मौत, परिवार में मातम

जमशेदपुर के तिलाबोनी गांव (Tilaboni Village) में डोभा में डूबने से दो बच्ची की मौत (Death of Two Girls) हो गई है. दोनों बहन नहाने के लिए डोभा में गई थी, इसी दौरान एक का पैर फिसल गया और गहरे पानी में चली गई. उसे बचाने के लिए दूसरी बहन ने भी डोभा में छलांग लगा दी और डूब गई. घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है.

ETV Bharat
दो बच्ची की मौत

By

Published : Jul 14, 2021, 9:19 PM IST

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिले में मुसाबनी प्रखंड के तिलाबोनी गांव (Tilaboni Village) में डोभा में डूबने से दो बच्ची की मौत (Death of Two Girls) हो गई है. दोनों बच्ची एक ही परिवार के थी. बताया जा रहा है कि तिलाबोनी के रहने वाले करन पाल की दो नाबालिग बच्ची गांव के ही डोभा मे नहाने गई थी. नहाने के दौरान ही एक का पैर फिसल गया, जिसके कारण वो गहरे पानी में चली गई. उसे बचाने के लिए दूसरी बहन ने भी डोभा में छलांग लगा दी और दोनों डूबने लगी. दोनों की आवाज सुननकर आस-पास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को डोभा से बाहर निकाला.

इसे भी पढे़ं: रुक्का डैम में डूबने से एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत, एक दूसरे के बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकालने के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से मुसाबनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मुसाबनी थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

परिवार में मातम

करण पाल के तीन बेटी है, जिसमें बड़ी बेटी खुशबू पाल (7 वर्ष) और उससे छोटी मनीषा पाल (5 वर्ष) की डोभा में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम का माहौल है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

इसे भी पढे़ं: दुमका: तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

खरकई नदी में नहाने के दौरान डूबे बच्चे

जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती घोड़ा चौक के पास कुछ दिन पहले खरखाई नदी में नहाने के दौरान दो बच्चे डूब गए थे, जिसमें एक बच्चे को ग्रामीणों के प्रयास से बचा लिया गया था. जबकि दूसरा बच्चा पानी के तेज बहाव मे बह गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details