जमशेदपुरःबिरसानगर थाना अंतर्गत जोन नंबर 5 और टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को में सोमवार को पुलिस ने छापेमारी कर तीन लाख रुपये का गांजा सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिरसानगर जोन नंबर 5 के रहने वाले सुजीत साहू पिछले एक महीने से गांजा बेच रहा था. पुलिस ने घर की तलाशी ली, तो उनके घर से छापेमारी कर 830 ग्राम गांजा बिक्री के लिए रखा हुआ था.
जमशेदपुरः गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, लाखों का माल बरामद - Millions of ganja recovered in Jamshedpur
जमशेदपुर पुलिस ने सोमवार को अवैध रूप से गांजा बेचने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अभियुक्तों के पास से करीब तीन लाख रुपये का गांजा बरामद किया गया है.
जमशेदपुर में दो आरोपी गिरफ्तार
इसे भी पढे़ं:किस बात पर स्पीकर ने संसदीय कार्य मंत्री और विधायक दीपक बिरुवा को मीटिंग के लिए बुलाया
आरोपी सुजीत साहू से पूछताछ करने पर बताया कि जेम्को निवासी दिनेश कुमार वर्णवाल से गांजा खरीदने की बात स्वीकार की. जिसकी निशानदेही पर पुलिस की टीम ने दिनेश कुमार वर्णवाल के घर में छापेमारी कर 2 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया है.