झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दारू के नशे में दो पुलिस वाले दिखा रहे थे वर्दी कौ रौब, लोगों ने ऐसे उतार दिया 'भूत' - ईटीवी झारखंड न्यूज

साकची थाना अंतर्गत कासीडीह दुर्गा पूजा मैदान के नजदीक नशे में धुत दो पुलिसकर्मियों ने खूब उत्पात मचाया. दोनो पुलिसकर्मी ने आम लोगों को परेशान किया, उसके बाद वह भीड़ के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने दोनों पुलिसकर्मियों की जमकर पीटाई कर दी.

शराबी पुलिसकर्मी ने मचाया उत्पात

By

Published : Apr 12, 2019, 10:44 PM IST

जमशेदपुर:लौहनगरी के साकची थाना अंतर्गत कासीडीह दुर्गा पूजा मैदान के नजदीक नशे में धुत दो पुलिसकर्मियों ने खूब उत्पात मचाया. शराब के नशे में पुलिसकर्मी आम नागरिकों से भी भिड़ गए, जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी.

देखें पूरी खबर

जिसे लोगों की सुरक्षा करनी चाहिए वही अगर शराब के नशे में अपना आपा खो दे तो ये प्रशासनिक विभाग पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. ऐसा ही मामला कासीडीह दुर्गा पूजा मैदान के समीप देखा गया, जहां नशे में धुत दो पुलिसकर्मी ने आम लोगों को परेशान किया, उसके बाद वह भीड़ के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने दोनों पुलिसकर्मी को जमकर पीटा.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी नशे की हालत में उत्पात मचा रहे थे लोगों के समझाने के बाद भी वर्दी का रौब दिखा रहे थे, जिसके बाद लोगों ने दोनों की धुनाई की. स्थानीय नागरिकों ने नशे में धुत दोनों जवानों को पकड़कर थाने को सूचना दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.

वहीं, इस मामले में साकची थाना प्रभारी ने बताया ये दोनों जवान नशे उत्पात मचा रहे थे, जिसके बाद आम लोगों ने इन्हें जमकर पीटा. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी जो भी दोषी होगा उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details