जमशेदपुरः एमजीएम थाना क्षेत्र में एनएच 33 के पालसबनी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान हरमाडीह के संजय टुडू और बोड़ाम थाना क्षेत्र के सालदोहा के रहने वाले रूप चन्द्र बास्के रूप में की गई है.
जानकारी के अनुसार हादसे के शिकार दोनों युवक रिश्ते में साला-बहनोई थे. दोनों घाटशिला से फुटबाल खेल कर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई.