जमशेदपुर:मानगो शंकोसाई रोड नंबर एक के भीकू पथ पर दो बच्चों को करंट लग गया. जानकारी के अनुसार सीमेंट के बिजली पोल के ठीक बगल में एक लोहे का पोल कई दिनों से रखा है. उसी लोहे के पोल में करंट आ गया था. जिसके संपर्क में मोहल्ले के दो छोटे बच्चे प्रभात प्रमाणिक और नवीन प्रमाणिक आ गए. हालांकि करंट लगने के बाद दोनों बच्चों किसी तरह बच निकले. इस दौरान दोनों बच्चों को चोट भी आई है.
लोगों ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दीःजानकारी के अनुसार खंभे के बगल वाले मकान में लगे चापाकल में भी करंट आ रहा है. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी. लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि कई साल पहले लोगों ने अपने खर्च पर लोहे का पोल लाया था और उसी पोल के सहारे बिजली का तार मोहल्ले में लेकर आए थे, लेकिन कुछ दिनों बाद बिजली विभाग ने उसी स्थान पर सीमेंट का पोल लगा दिया, लेकिन पुराने लोहे के पोल को नहीं हटाया गया.
एक माह से बिजली पोल में आ रहा है करंटःलोगों ने बताया कि पिछले एक महीने से लोहे के पोल में लगातार बिजली का करंट आ रहा है. लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत संबंधित विभाग को सैकड़ों बार की गई है, लेकिन विभाग मामले की गंभीरता को नहीं समझ रहा है. मंगलवार की देर शाम मोहल्ले के दो छोटे बच्चों को बिजली का झटका लगा है. जिससे वे आंशिक रूप से घायल हो गए हैं.
लोहे का पोल अविलंब हटाने की मांगः जानकारी मिलते ही मौके पर भाजपा नेता विकास सिंह पहुंचे और मामले की जानकारी बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों को दी. उन्होंने कहा कि कोई बड़ी घटना ना हो जाए उससे पूर्व लोहे का पोल को अविलंब हटाएं. उपयोगहीन हो चुके लोहे के पोल से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है.