जमशेदपुर: जिले के साकची बाजार के चूड़ी लाइन में देर रात दो दुकानों में लाग लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. थाना प्रभारी ने बताया है कि इस आगजनी की घटना में दो दुकान का पूरा सामान जलकर राख हो गया है. इस घटना में जानमाल की कोई हानि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल से मिले LIC के आरएम, रोजगार सृजन के कार्यों से कराया अवगत
दमकल गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
इस दौरान आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और इस कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बाजार में स्थित दुकानदार घर से मौके पर पहुंचे और अग्निशमन कार्यालय को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची. दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक चूड़ी की दोनों दुकानें जलकर राख हो गई थी.
आग लगने के कारणों की कोई जानकारी नहीं
ये बाजार तंग गलियों की है और यहां सारी दुकानें एक दूसरे से सटी हुई है. समय रहते आग पर काबू पाया गया है जिससे आगजनी का बड़ा हादसा होने से टल गया. मामले में साकची थाना प्रभारी ने बताया है कि आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है.