झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः 15 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार, एक साल से कर रहे थे धंधा - जमशेदपुर में ब्राउन शुगर के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

जमशेदपुर में पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया. वहीं चार अपराधी पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे. अपराधियों के पास से कुल 15 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है.

two-accused-arrested-with-brown-sugar-in-jamshedpur
मानगो थाना

By

Published : Jan 25, 2021, 10:46 PM IST

जमशेदपुरः शहर के मानगो थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती में पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं चार अपराधी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधी के पास से 15 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है.

चार अपराधी फरार
जमशेदपुर के मानगो थाना के आजाद बस्ती में सोमवार को ब्राउन शुगर के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया. वहीं चार अपराधी पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे. अपराधियों के पास से कुल 15 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने बताया कि वह जमशेदपुर के मानगो में किराए के मकान में रहते थे. तकरीबन एक साल से ब्राउन शुगर बेचने का काम कर रहे हैं. अपराधियों से संपर्क कर ब्राउन शुगर की खरीदारी करके बेचा करते हैं.

इसे भी पढ़ें-सांसद संजय सेठ की मांग, आंदोलनरत संविदा कर्मियों को राहत देने की पहल करें हेमंत सरकार

सफेद जहर का असर
जमशेदपुर शहर के पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि जमशेदपुर में पिछले 6 महीनों में बीस से ज्यादा अपराधी पकड़े गए हैं. इनमें से कई अपराधियों की उम्र 20 वर्ष से कम है. सबसे ज्यादा अपराधी सीतारामडेरा से पकड़े गए हैं. स्थानीय पुलिस की मदद से ब्राउन शुगर बेचने वाले अपराधियों को जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details