झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरःधातकीडीह में फुटबाल खेल रहे युवक की हत्या में दो गिरफ्तार, तीसरे आरोपी की तलाश

जमशेदपुर के धातकीडीह में चार दिन पहले हुए विवाद में फुटबॉल खेल रहे युवक की हत्या के दो आरोपियों अरबाज खान और उसके साथी प्रकाश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को अभी केस के तीसरे आरोपी की तलाश है. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में शामिल चाकू और बाइक भी बरामद कर ली है.

dhatkeedeeh football ground murder case
धातकीडीह के मैदान में हत्या में दो गिरफ्तार

By

Published : Jul 20, 2020, 12:34 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 12:55 PM IST

जमशेदपुरःचार दिन पहले हुए विवाद में धातकीडीह फुटबॉल मैदान में फुटबॉल खेल रहे युवक की हत्या में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद की है.

इस सबंध मे पीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि 17 जुलाई की शाम को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह फुटबॉल मैदान में, धातकीडीह रेडियो मैदान के पास रहने वाले तनवीर अहमद को तीन लड़कों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया था. इसे स्थानीय लोग टाटा मुख्य अस्पताल ले गए. यहां 18 जुलाई को इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर कांड के उद्भेदन (खुलासे) के लिए सीसीआर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दी गई. डीएसपी के मुताबिक टीम ने 36 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया.

हत्या में इस्तेमाल चाकू-बाइक बरामद

इस मामले में पुलिस ने नामजद अभियुक्त अरबाज खान और उसके साथी प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. टीम ने इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और भागने में प्रयोग की गई बाइक भी बरामद कर ली है. वहीं वारदात के तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह था विवाद

पुलिस के मुताबिक वारदात के चार दिन पहले अरबाज के भाई अमिर के साथ तनवीर का विवाद हो गया था. इस पर अमिर ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. घटना वाले दिन तनवीर अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलने धातकीडीह के फुटबॉल मैदान आया था. मैदान में तनवीर को फुटबॉल खेलते देख अमिर ने अपने भाई को बुला लिया. आरोप है कि मैदान में आते ही अरबाज ने तनवीर के पेट में चाकू घोंप दिया. तनवीर के घायल होने पर स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस के अनुसार अरबाज उर्फ मोहम्मद तल्ला और प्रकाश सिंह के खिलाफ पहले से भी थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Last Updated : Jul 20, 2020, 12:55 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details