पूर्वी सिंहभूम : घाटशिला के मुसाबनी प्रखंड स्थित मोहुलबेड़ा के प्रोजेक्ट स्कूल के पीछे तालाब में दो बच्चे का तैरता हुआ शव बरामद हुआ. दोनों बच्चे मुसाबनी के एक नंबर के रहने वाले हैं. दोनों ट्यूशन पढ़ने के बहाने घर से निकले थे.
जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे एक ही परिवार के हैं. दोनों घर से ट्यूशन पढ़ने के बहाने घर से निकले थे, लेकिन दोनों तालाब में नहाने चले गए. नहाने के दौरान जब एक बच्चा डूबने लगा तो दूसरे ने उसकी जान बचाने के लिए गहरे पानी में चला गया, जिससे दोनों डूब गया.