झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तालाब में नहाने के दौरान जुड़वा बच्चे की मौत, परिवार में छाया मातम - Pradeep Kumar Balmuchu

एक ही परिवार के दो बच्चे घर से ट्यूशन पढ़ने के बहाने निकला था, लेकिन वह जिंदा वापस नहीं लौटा. दोनों ट्यूशन के बहाने तालाब में नहाने चला गया था. एक बच्चे को डूबते देख दूसरे ने उसे बचाने का प्रयास किया जिससे दोनों ने अपनी जान गंवा दी.

तालाब में डूबने से दो बच्चे की मौत

By

Published : Sep 3, 2019, 11:23 PM IST

पूर्वी सिंहभूम : घाटशिला के मुसाबनी प्रखंड स्थित मोहुलबेड़ा के प्रोजेक्ट स्कूल के पीछे तालाब में दो बच्चे का तैरता हुआ शव बरामद हुआ. दोनों बच्चे मुसाबनी के एक नंबर के रहने वाले हैं. दोनों ट्यूशन पढ़ने के बहाने घर से निकले थे.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे एक ही परिवार के हैं. दोनों घर से ट्यूशन पढ़ने के बहाने घर से निकले थे, लेकिन दोनों तालाब में नहाने चले गए. नहाने के दौरान जब एक बच्चा डूबने लगा तो दूसरे ने उसकी जान बचाने के लिए गहरे पानी में चला गया, जिससे दोनों डूब गया.

इसे भी पढ़ें:-लोहरदगा में मॉब लिंचिंग ने ली एक जान, ग्रामीणों ने की पत्थर से कूचकर एक की हत्या

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय नेता कानू सामंत और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बालमुचू घटनास्थल पर पहुंचे और उसके परिजनों को सांत्वना दी. स्थानीय पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर जादूगोड़ा स्थित शीत गृह मैं रखवा दिया है. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details