जमशेदपुर:आजादनगर थाना अंतर्गत जवाहरनगर में एक ट्रक के खलासी को एक युवक ने चाकू मार दी, जिसके बाद आनन-फानन में उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ट्रक का खलासी जीसान सोमवार को बांग्लादेश से जमशेदपुर आया था. जानकारी के अनुसार जिसान आजादनगर थाना क्षेत्र के एक दुकान पर बैठा हुआ था. तभी इब्राहिम नाम के एक युवक ने उसे सिगरेट लाने को कहा, जिसान ने उसे सिगरेट लाने से मना कर दिया और दोनों में कहासुनी होने लगी, जिसके बाद इब्राहिम ने उसे पेट में चाकू मार दी और फरार हो गया.