झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाकू गोदकर दिन दहाड़े ट्रक खलासी की हत्या, सिगरेट लाने को लेकर हुआ विवाद - साकची थाना

जमशेदपुर में अपराध की घटना कम होती नजर नहीं आ रही है. आजादनगर थाना क्षेत्र में एक ट्रक के खलासी को मामूली कहासुनी में चाकू मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. हालांकि, पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

खलासी की हत्या

By

Published : Sep 3, 2019, 5:29 PM IST

जमशेदपुर:आजादनगर थाना अंतर्गत जवाहरनगर में एक ट्रक के खलासी को एक युवक ने चाकू मार दी, जिसके बाद आनन-फानन में उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

देखें पूरी खबर

ट्रक का खलासी जीसान सोमवार को बांग्लादेश से जमशेदपुर आया था. जानकारी के अनुसार जिसान आजादनगर थाना क्षेत्र के एक दुकान पर बैठा हुआ था. तभी इब्राहिम नाम के एक युवक ने उसे सिगरेट लाने को कहा, जिसान ने उसे सिगरेट लाने से मना कर दिया और दोनों में कहासुनी होने लगी, जिसके बाद इब्राहिम ने उसे पेट में चाकू मार दी और फरार हो गया.

इसे भी पढें:-लोहरदगा में मॉब लिंचिंग ने ली एक जान, ग्रामीणों ने की पत्थर से कूचकर एक की हत्या

चाकू लगने से जीसान के पेट का नस कट गया. उसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना के तुरंत बाद साकची थाना के अधिकारी एमजीएम अस्पताल में पहुंचे और मामले की जांच कर अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details