जमशेदपुर की 'गुड़िया' को दी गई श्रद्धांजलि, लोगों ने कहा- आरोपी को जल्द हो फांसी
टाटानगर रेलवे स्टेशन से अगवा हुई तीन साल की मासूम का दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. इसी क्रम जमशेदपुर में मासूम की निर्मम हत्याकांड का विरोध किया है और उसे श्रद्धांजलि अर्पित की.
जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन से तीन वर्षीय बच्ची की चोरी कर दुष्कर्म के बाद हत्या करने की घटना से पूरा देश मातम में है. इसी क्रम में युवाओं ने साकची गोलचक्कर के पास मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखकर मासूम बच्ची को श्रद्धांजलि दी.
कैंडल मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस घटना से न सिर्फ एक शहर नहीं बल्कि पूरा देश शर्मसार हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने आरोपी रिंकू साव को फांसी की सजा देने की मांग की. उन्होंने प्रशासन से सभी बच्चा चोर गिरोह का खुलासा करने की भी मांग की.