झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Student Died in Jamshedpur: टिफिन में खाया चिप्स फिर हो गयी बेहोश, छात्रा ने अस्पताल में तोड़ा दम

जमशेदपुर में छात्रा की मौत हो गयी है. सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के आदिवासी उच्च विद्यालय में पढ़ने वाली रितिका त्रिवेदी दोपहर बाद स्कूल में ही बेहोश हो गयी. शिक्षकों द्वारा एमजीएम में भर्ती कराये जाने के बाद चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया.

tribal-high-school-girl-student-died-in-jamshedpur
जमशेदपुर

By

Published : Jul 1, 2023, 7:51 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 8:28 PM IST

देखें वीडियो

जमशेदपुरः शहर के आदिवासी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा की अचानक मौत होने से स्कूल में मायूसी है. 9वीं क्लास की छात्रा स्कूल में अचानक बेहोश हो गयी. लेकिन अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर्स ने जांच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- कस्तूरबा स्कूल की छात्रा की मौत, इलाज के अभाव में विद्यालय परिसर में ही तोड़ा दम

जमशेदपुर में स्कूली छात्रा की मौत को लेकर बताया जा रहा है कि सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी उच्च विद्यालय की कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा रितिका त्रिवेदी शनिवार को स्कूल में ही अचानक बेहोश हो गई. आनन-फानन में स्कूल के शिक्षक द्वारा छात्रा को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के संबंध में स्कूल की एक टीचर ने बताया कि रितिका त्रिवेदी का पूर्व से इलाज चल रहा था और वो दवाई भी खा रही थी. शनिवार को टिफिन खाने के बाद वो स्कूल परिसर में ही बेहोश हो गयी थी. अन्य छात्राओं ने बताया कि रितिका ने टिफिन में चिप्स खाया था और थोड़ी देर के बाद वो कैंपस में ही बेहोश हो गयी.

जमशेदपुर में छात्रा की मौत की जानकारी मिलते ही सीतारामडेरा थाना की पुलिस और मृतक के परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे. बेटी के शव को देखकर छात्रा के पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वो बार बार अपनी बेटी को गोद में लेकर घर जाने का प्रयास करते रहे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें संभाला और ढांढस बंधाया. पुलिस इस मामले में स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की, इसके साथ ही रितिका के साथ पढ़ने वाले अन्य बच्चों से भी पूछताछ कर घटना की पूरी जानकारी ली है.

Last Updated : Jul 1, 2023, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details