जमशेदपुर:झारखंड के परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया है. चंपई सोरेन की तबीयत खराब होने की सूचना पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उनसे मिलने टीएमएच पहुंचे और उनका हालचाल जाना. इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें:सरायकेला: राज्य के पहले ओबीसी आवासीय विद्यालय का भूमिपूजन, पिछड़ों को मिलेगी अच्छी शिक्षा
टीएमएच के डॉक्टरों की टीम की निगरानी में परिवहन मंत्री चंपई सोरेन का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि शनिवार के दिन से बुखार की शिकायत होने पर परिवहन मंत्री चंपई सोरेन खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. जिसके बाद उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया है. बता दें कि तबीयत खराब होने के कारण परिवहन मंत्री चंपई सोरेन मकर पर्व के कई समारोह में शामिल नहीं हो सके.
इधर जमशेदपुर दौरे पर आए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को चंपई सोरेन की तबीयत की जानकारी मिली. जिसके बाद वे भी टीएमएच अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना. स्वास्थ्य मंत्री ने चंपई सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने टीएमएच अस्पताल के डॉक्टरों को खासतौर पर स्वास्थ्य मंत्री की निगरानी और उनका बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया.
इससे पहले बीते अप्रैल महीने में भी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी थी. उस समय भी उन्हें आनन फानन में टीएमएच में भर्ती कराया गया था, जहां उनके समर्थक और पार्टी के नेता उनसे मिलने आए थे. हालांकि, पिछली बार उनकी तबीयत लू लगने की वजह से बिगड़ी थी और डॉक्टरों की विशेष निगरानी में वह जल्द ही स्वस्थ भी हो गए थे. पिछली बार तबीयत बिगड़ने की वजह से वे सरहुल पर्व में शामिल नहीं हो सके थे और इस बार मकर संक्रांति के कई समारोह में शामिल नहीं हो पाए.