जमशेदपुर:साउथ ईस्टर्न रेलवे के ओर से टाटानगर से एर्नाकुलम तक चलाई जाने वाली ट्रेन का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो और चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ने हरी झंडी दिखाकर किया. सांसद ने बताया है कि जल्द ही टाटानगर से यात्रियों को विशाखापट्टनम और बिहार के बक्सर तक के लिए ट्रेन की सुविधा दी जाएगी. वहीं डीआरएम ने बताया कि रेलवे में कोई दुर्घटना ना हो इसे लेकर सुरक्षा के मानकों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
यात्रियों की सुविधा के लिए साउथ ईस्टर्न रेलवे के ओर से टाटानगर से एर्नाकुलम तक नई ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन टाटानगर से एर्नाकुलम के लिए खुलेगी और एर्नाकुलम से 2 दिन टाटानगर के लिए खुलेगी. रेलवे ने 28 जनवरी से इस ट्रेन को चलाने की घोषणा की है. बुधवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सांसद विद्युत वरण महतो और चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने टाटा से एर्नाकुलम जाने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया. यह ट्रेन गुरुवार की सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर टाटानगर से रवाना होगी.
कई ट्रेन चलाने की पहल जारी
सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया है रेलमंत्री से वार्ता के बाद टाटानगर से एर्नाकुलम के लिए यह नई ट्रेन चलाई जा रही है, आने वाले दिनों में यात्रियों की सुविधा के लिए विशाखापट्टनम और बिहार के बक्सर तक के लिए ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी, इसे लेकर वार्ता की जा रही है, इसके अलावा टाटानगर से गुवाहाटी के लिए ट्रेन चलाने के लिए भी पहल की जा रही है. उन्होंने बताया है की जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र को रेल से जोड़ने के लिए पहल की जा रही है. वहीं उन्होंने जमशेदपुर के जुगसलाई रेलवे फाटक, ओवरब्रिज के अधूरे निर्माण को लेकर बताया कि उस क्षेत्र के विस्थापितों को बसाने के लिए दूसरे जगह पर घर बनाया जा रहा है, जल्द ही निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.
इसे भी पढे़ं: खेल के मैदान में मंत्री ने लगाये चौके-छक्के, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
यात्रियों की सविधा के लिए किए जा रहे काम
वहीं मौके पर मौजूद चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे पूरी तरह प्रयासरत है, आने वाले दिनों में ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि टाटानगर गुड्स शेड में कंटेनर साइडिंग को बेहतर बनाया गया है, जिसका उद्वघाटन किया गया है और अब बुकिंग भी शुरू हो गई है, इसके अलावा थर्ड लाइन का काम तेजी की किया जा रहा है, आने वाले दिनों में कई ऐसे रेलवे क्रॉसिंग हैं, जो पूरी तरह बंद हो जाएंगे, वहां ओवर ब्रिज या अंडरग्राउंड वे बनाया जाएगा. डीआरएम ने बीते दिनों मालगाड़ी के डीरेल की दो अलग अलग-घटना के अलावा टाटानगर लोको इलेक्ट्रिक शेड में काम के दौरान क्रेन का बेल्ट टूटने से कर्मचारी की मौत की घटना को लेकर बताया कि कहीं ना कहीं चूक हुई है, जिसके कारण घटनाएं घटी है, लेकिन पूरे मामले की जांच कराई गई है और इसके लिए ड्राइव भी चलाया गया है, जिससे आने वाले दिनों में कोई घटना ना हो सके.