झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Trains Cancelled List: कुड़मी आंदोलन के कारण 7 से लेकर 9 अपैल तक ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, यहां जानिए अपनी गाड़ी का हाल - Jharkhand News

कुड़मी समाज के आंदोलन के कारण आद्रा रेल मंडल और खड़गपुर रेल मंडल की ट्रेनें 7, 8 और 9 अपैल को भी प्रभावित रहेंगी. इसमें लगभग 70 से अधिक गाड़ियों को कैंसिल किया गया है.

Trains Cancelled List
कुड़मी समाज आंदोलन

By

Published : Apr 6, 2023, 10:54 PM IST

जमशेदपुर: कुड़मी समाज के आंदोलन के कारण आद्रा रेल मंडल और खड़गपुर रेल मंडल पूरी तरह से प्रभावित है. आंदोलन को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 7 अप्रैल को भी कई ट्रेन को रद्द करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. कुड़मी समाज को अनुसूचित जाति जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलनकारियों का आंदोलन अभी भी जारी है. आद्रा और खड़गपुर रेल मंडल इससे पूरी तरह प्रभावित है.

ये भी पढ़ें:Trains Cancelled List: कुड़मी आंदोलन के कारण देश भर में 100 से अधिक ट्रेनें हुईं रद्द, यहां देखिए पूरी लिस्ट

ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित है. आंदोलनकारियों के इस आंदोलन का असर चक्रधरपुर रेल मंडल में भी पड़ा है. टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दी गई है. जबकि कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पूरे रेलवे स्टेशन में सन्नाटा पसरा हुआ है. जबकि आंदोलन के कारण रेलवे को आर्थिक क्षति के साथ-साथ रेलवे स्टेशन से जुड़े अन्य व्यवस्थाओं पर भी असर देखने को मिल रहा है. 5 अप्रैल से आद्रा मंडल के आद्रा-चांडिल खंड के कुस्तौर स्टेशन और खड़गपुर मंडल के खड़गपुर-टाटानगर खंड के खेमासुली स्टेशन पर लोगों के एक समूह जमा हुआ है. आंदोलन के कारण 5 अप्रैल से अब तक कुल 223 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे ने आंदोलन को देखते हुए 7 अप्रैल 2023 को भी कई ट्रेन को रद्द करने की अधिसूचना जारी कर दिया है.

7 अप्रैल 2023 को रद्द की गई ट्रेन:12820 आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, 12828 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस, 18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सपस, 18013 हावड़ा-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस, 08695 बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर स्पेशल, 18085 खड़गपुर-रांची मेमू एक्सप्रेस, 18116 चक्रधरपुर-गोमोह मेमू एक्सप्रेस, 13301 धनबाद-टाटानगर एक्सप्रेस, 13512 आसनसोल-टाटानगर एक्सप्रेस, 18183 टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस, 12883 संतरागाछी-पुरुलिया एक्सप्रेस, 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस, 18184 दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 13511 टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस, 12884 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस, 13302 टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस, 18086 रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस, 18115 गोमोह-चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस, 18012 चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, 18014 बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस, 08696 रांची-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस, 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस, 12827 हावड़ा-पुरुलिया एक्सप्रेस

18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस, 12262 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस, 12814 टाटानगर-हावड़ा एक्सप्रेस, 12021 हावड़ा-बड़बिल जन शताब्दी एक्सप्रेस, 22861 हावड़ा-कंटाबाजी एक्सप्रेस, 18033 हावड़ा-घाटसिला एक्सप्रेस, 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस, 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस, 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस, 28182 कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस, 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस,22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस, 22862 कांटाबांजी-हावड़ा एक्सप्रेस, 18034 घाटसिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस, 12860 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस, 12870 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस, 12875 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस, 12022 बारबिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस, 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस, 12813 हावड़ा-टाटानगर एक्सप्रेस, ​​12810 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल, 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस, 18615 हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस, 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस, 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, 18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस, 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12859 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस, 12876 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस, 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, 15630 सिलघाट टाउन-तांबरम एक्सप्रेस, 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस

8 अप्रैल 2023 को रद्द की गई ट्रेन:18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस, 18013 हावड़ा-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस, 08696 रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल, 12021 हावड़ा-बड़बिल जन शताब्दी एक्सप्रेस

09.04.2023 को रद्द की गई ट्रेन:18478 योग नगरी ऋषिकेश - पुरी एक्सप्रेस ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन, 12828 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा 06.04.2023 को आद्रा से शुरू होगी, 08173 आसनसोल-टाटानगर मेमू स्पेशल यात्रा 06.04.2023 को आद्रा में समाप्त होगी, 08174 टाटानगर-आसनसोल मेमू स्पेशल यात्रा 06.04.2023 को आद्रा से शुरू होगी, 03597 रांची-आसनसोल मेमू स्पेशल यात्रा 06.04.2023 को आद्रा से शुरू होगी, 08652 आसनसोल-बारभूम मेमू स्पेशल यात्रा 06.04.2023 को आद्रा में समाप्त होगी, 08651 बरभूम-आसनसोल मेमू स्पेशल यात्रा 06.04.2023 को आद्रा से शुरू होगी, 22605 पुरुलिया-विलुपुरम एक्सप्रेस यात्रा 07.04.2023 को आद्रा से शुरू होगी, 05.04.2023 को शुरू होने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस यात्रा टाटानगर में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details