झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चक्रधरपुर-राउरकेला के बीच 6.30 घंटे का पावर ब्लॉक, कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

चक्रधरपुर रेल डिवीजन के पोसैइता-मनोहरपुर स्टेशन के बीच आज रविवार 12 जनवरी को 6:30 घंटे का ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया गया. जिसके कारण इस रूट से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन को रीशेड्यूल किया गया है.

Trains affected between Chakradharpur Rourkela due to power block
टाटानगर रेलवे स्टेशन

By

Published : Jan 12, 2020, 11:40 AM IST

जमशेदपुर: दक्षिण-पूर्व रेलवे के तहत चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत चक्रधरपुर-राउरकेला सेक्शन के पोसैइता-मनोहरपुर स्टेशन के बीच 12 जनवरी को 6:30 घंटे का ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया गया. यह ब्लॉक सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेगा. इस दौरान मार्ग से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों में बदलाव किए गए हैं.

देखें पूरी खबर

चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर होकर गुजरनी वाली ट्रेन संख्या 58112 (इतवारी टाटा पैसेंजर) शनिवार को टाटा नहीं आई. इस कारण ट्रेन संख्या 58111 (टाटा इतवारी पैसेंजर) रविवार को टाटानगर से रद्द रहेगी. अब इस ट्रेन का परिचालन राउरकेला से होगा. इसका सबसे ज्यादा असर टाटानगर से खुलने वाली ट्रेनों में पड़ेगा. इसको लेकर दक्षिण-पूर्व रेलवे की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

इन ट्रेनों के परिचालन स्थिति पर पड़ेगा असर

वहीं 11 जनवरी को राजेंद्र नगर से दुर्ग के लिए खुली दक्षिण-बिहार एक्सप्रेस को रास्ते में 5 घंटे के लिए नियंत्रित किया जाएगा. जिस कारण यह ट्रेन टाटानगर 12 जनवरी को सुबह 7:30 बजे की वजह 5 घंटे विलंब से पहुंचेगी. उसके बाद वह अपने गंतव्य दुर्ग के लिए प्रस्थान करेगी.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा-पीरपैंती रेल परियोजना पर कोल इंडिया तकनीकि निदेशक ने साधी चुप्पी, BCCL के कम्युनिटी हॉल पहुंचे थे विनय दयाल

बता दें कि हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12871 (हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस) को हावड़ा से 3:30 घंटे विलंब से रवाना किया जाएगा. इस कारण ट्रेन टाटानगर अपने नियतमित समय 3:30 घंटे विलंब से टाटानगर पहुंचेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 12872 (टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस) को भी नियंत्रित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details