जमशेदपुर: दक्षिण-पूर्व रेलवे के तहत चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत चक्रधरपुर-राउरकेला सेक्शन के पोसैइता-मनोहरपुर स्टेशन के बीच 12 जनवरी को 6:30 घंटे का ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया गया. यह ब्लॉक सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेगा. इस दौरान मार्ग से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों में बदलाव किए गए हैं.
चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर होकर गुजरनी वाली ट्रेन संख्या 58112 (इतवारी टाटा पैसेंजर) शनिवार को टाटा नहीं आई. इस कारण ट्रेन संख्या 58111 (टाटा इतवारी पैसेंजर) रविवार को टाटानगर से रद्द रहेगी. अब इस ट्रेन का परिचालन राउरकेला से होगा. इसका सबसे ज्यादा असर टाटानगर से खुलने वाली ट्रेनों में पड़ेगा. इसको लेकर दक्षिण-पूर्व रेलवे की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
इन ट्रेनों के परिचालन स्थिति पर पड़ेगा असर