झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamshedpur News: रायपुर रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर झारखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव, जानिए नई टाइमिंग - jharkhand news

रायपुर रेल मंडल में दक्षिण पूर्व रेलवे ने झारखंड से गुजरने वाले कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. कई ट्रेनों के रूट बदले भी गए हैं. रेलवे ने इसे लेकर सूचना जारी कर दी है. विकास कार्य को लेकर ये बदलाव किया गया है.

train timing in jharkhand
train timing in jharkhand

By

Published : May 4, 2023, 6:55 AM IST

जमशेदपुर: रायपुर रेल मंडल में विकास कार्यों के कारण कई ट्रेनों के समय मे बदलाव किया गया है. जबकि कई ट्रेनों के अलग-अलग स्टेशन में ठहराव को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. ट्रेन के समय में बदलाव और अन्य निर्णय के कारण टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली कई ट्रेन भी प्रभावित हुई है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें:Gangs of Wasseypur: वासेपुर फायरिंग में एक की मौत की खबर, फहीम खान के बेटे की हालत नाजुक

बता दें कि रायपुर और रायपुर ब्लॉक हॉल्ट के बीच दोहरीकरण के लिए प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के यार्ड रिमॉडलिंग के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे की कई ट्रेन सेवाओं को विनियमित किया गया है. रेलवे ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.

ट्रेनों का पुनर्निर्धारण:

  1. 4 मई और 6 मई 2023 को 12860 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस हावड़ा से दोपहर 2.05 के बदले शाम 4 बजकर 05 मिनट पर छूटेगी.
  2. 4 मई 2023 को 22894 हावड़ा-साईंनगर सिरडी एक्सप्रेस हावड़ा से दोपहर 2 बजकर 35 मिनट के बदले 4 बजकर 35 मिनट पर छूटेगी.
  3. 4, 6 और 9 मई 2023 को 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस शालीमार से शाम 3:35 बजे के बदले 4 बजकर 35 बजे निकलेगी.
  4. 4 मई 2023 को 08185 हटिया-दुर्ग स्पेशल हटिया से रात 8 बजकर 5 के बदले 9 बजकर 05 बजे छूटेगी.
  5. 20822 संतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस को 19:00 बजे संतरागाछी से निकलने के लिए रिशेड्यूल किया जाएगा। 18:00 बजे के बजाय। 06.05.2023 को।
  6. 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस इतवारी से 01:05 बजे निकलने के लिए रिशेड्यूल की जाएगी. 00:05 बजे के बजाय। 08.05.2023 को.
  7. 10.05.2023 को 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल झारसुगुड़ा से 07:20 बजे के बजाय 10:20 बजे प्रस्थान करेगी.

ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन:

  1. 13288 राजेंद्र नगर-दुर्ग एक्सप्रेस, 08.05.2023 को शुरू होने वाली यात्रा बिलासपुर में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी और बिलासपुर-दुर्ग के बीच सेवा रद्द रहेगी.
  2. 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस, दिनांक 10.05.2023 को शुरू होने वाली यात्रा बिलासपुर से शुरू की जायेगी और दुर्ग-बिलासपुर के बीच सेवा रद्द रहेगी.
  3. 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल, 09.05.2023 को शुरू होने वाली यात्रा बिलासपुर में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी और बिलासपुर-गोंदिया के बीच सेवा रद्द रहेगी.
  4. 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल, 09.05.2023 को शुरू होने वाली यात्रा बिलासपुर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और गोंदिया-बिलासपुर के बीच सेवा रद्द रहेगी.
  5. उरकुरा-सरोना केबिन बाईपास से होकर चलने वाली ट्रेनें और उरकुरा में ठहराव:
  6. 04.05.2023 को 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस से शुरू
  7. 05.05.2023 को 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस से शुरू

यह भी पढ़ें:Ranchi Crime News: रांची के सिकिदरी दुष्कर्म कांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधियों को भेजा गया जेल

उरकुरा-सरोना केबिन बायपास होकर चलेंगी ट्रेनें और रायपुर में ठहराव नहीं:

  1. 08.05.2023 को 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस से शुरू
  2. 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई एक्सप्रेस की यात्रा 09.05.2023 से शुरू हो रही है.
  3. 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस, यात्रा 08.05.2023 से शुरू.
  4. 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, यात्रा08.05.2023 से प्रारंभ हो रही है.
  5. 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, यात्रा 08.05.2023.
  6. 12262 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस, यात्रा 09.05.2023 को शुरू होगी.
  7. 12860 हावड़ा सीएसएमटी मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस, यात्रा 09.05.2023 को शुरू होगी.
  8. 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस, दिनांक 09.05.2023 को यात्रा शुरू.
  9. 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, यात्रा दिनांक 09.05.2023 से शुरू.
  10. 22511 एलटीटी-कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस, यात्रा दिनांक 09.05.2023 से शुरू.
  11. 12859 CSMT मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस, यात्रा 09.05.2023 को शुरू होगी.
  12. 12261 CSMT मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, यात्रा 08.05.2023 से शुरू हो रही है.
  13. 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, यात्रा 10.05.2023 से शुरू.
  14. 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, यात्रा 08.05.2023 से शुरू.
  15. 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस, यात्रा 08.05.2023 से शुरू.
  16. 12809 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा मेल, यात्रा 08.05.2023 से शुरू हो रही है.
  17. 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, यात्रा 09.05.2023 से शुरू.

ABOUT THE AUTHOR

...view details