जमशेदपुर: रेल के अलग-अलग डिवीजनों में हो रहे तकनीकी काम को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है. इसका असर टाटानगर से खुलने वाली ट्रेनों पर भी पड़ेगा.
ये ट्रेनें हुई कैंसिल, देख लें नहीं तो खाने पड़ेंगे धक्के - टाटानगर
जमशेदपुर में दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है. ये घोषणा तकनीकी काम को देखते हुए की गई है.
ये हैं रद्द होने वाली ट्रेनें
1. गाड़ी संख्या 22886 टाटानगर -लोकमान्य तिलक अत्योदय एक्सप्रेस टाटानगर से 18,21,25 और 28 अप्रैल को रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 22885 लोकमान्य तिलक -टाटानगर अत्योदंय एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक से 20,23,27और 30 अप्रैल को रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 58161 हटिया-झारसूगोड़ा पैसेंजर हटिया से 16 और 30 अप्रैल को रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 58162 झारसूगोङा -हटिया 16 और 30 अप्रैल को झारसूगोङा से रद्द रहेगी.
5. गाड़ी संख्या 68031 झारसुगुड़ा संबलपुर मेमो पैसेंजर झारसुगुड़ा से 16 अप्रैल और 30 अप्रैल को रद्द रहेगी.
6. गाड़ी संख्या 68030 संबलपुर झाड़सुगुड़ा मेमो पैसेंजर संबलपुर से 16 अप्रैल और 30 अप्रैल को रद्द रहेगी.
7. गाड़ी संख्या 680 28 संबलपुर राउरकेला मेमो पैसेंजर संबलपुर से 16 अप्रैल और 30 अप्रैल को रद्द रहेगी.
8. गाड़ी संख्या 68027 राउलकेला- संबलपुर मेमो पैसेंजर 16 और 30 अप्रैल को राउरकेला से रद्द रहेगी.
9 गाड़ी संख्या 2281 3 संतरागाछी पारादीप एक्सप्रेस 23 अप्रैल और 30 अप्रैल को संतरागाछी से रद्द रहेगी.
10. गाड़ी संख्या 22814 पारादीप संतरागाछी एक्सप्रेस 22 अप्रैल और 29 अप्रैल को पारादीप से रद्द रहेगी.
संक्षिप्त यात्रा समाप्त करने वाली ट्रेनें
1. गाड़ी संख्या 58118 गोंदिया झारसुगुड़ा पैसेंजर प्रत्येक बुधवार को बिलासपुर से ही टर्मिनेट कर दिया जाएगा. इस ट्रेन को बिलासपुर से ही 58117 बनकर गोंदिया के लिए रवाना कर दिया जाएगा. यह ट्रेन बिलासपुर झाड़सुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 58117 झाड़सुगुड़ा गोंदिया पैसेंजर प्रत्येक बुधवार को झारसुगुड़ा से रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 58118 टाटा इतवारी पैसेंजर टाटानगर से प्रत्येक शनिवार को झारसुगुड़ा तक ही जाएगी. झारसुगुड़ा से ही इस ट्रेन को 58112 बनाकर टाटानगर वापस कर दिया जाएगा. यह ट्रेन झारसुगुड़ा और इतवारी के बीच रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 58112 इतवारी टाटानगर पैसेंजर प्रत्येक शुक्रवार को इतवारी से झाड़सुगुड़ा तक रद्द रहेगी