झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर:3 मई के बाद होगा ट्रेनोें का परिचालन, तैयारी में जुटा रेलवे प्रशासन - railway administration in preparation in jamshedpur

लॉकडाउन के मद्देनजर स्थगित की गई ट्रेनों का परिचालन 3 मई के बाद होना है, जिसकी तैयारी में रेल प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए रेल प्रशासन ने ट्रैक की जांच और मरम्मत का काम शुरु कर दिया है.

rain administration to be operational after May 3,
3 मई के बाद होगा ट्रेनोें का परिचालन

By

Published : Apr 15, 2020, 12:46 PM IST

जमशेदपुर:कोरोना को लेकर देश में किए गए लॉकडाउन से 22 मार्च से ट्रेनों का परिचालन बंद है. लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक किये जाने के बाद रेल प्रशासन ने ट्रेनों के परिचालन लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है.इसी कड़ी में चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत सभी रेल मार्ग पर रेलवे ट्रैक की जांच एवं मरम्मत का काम रेल प्रशासन ने शुरु कर दिया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, 16 मजदूरों का पैसा ले उड़े ठग

लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने की घोषणा के बाद जारी हुई अधिसूचना

प्रधानमंत्री के 14 अप्रैल को लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने की घोषणा के बाद रेल मंत्रालय ने भी 3 मई 2020 रात 12 बजे तक ट्रेन के परिचालन बंद रहने की अधिसूचना जारी की. जिसमें यह पूरी संभावना है कि 3 मई के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. जिसे देखते हुए रेल प्रशासन ने ट्रेनों के परिचालन के लिए काम करना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना से 2 की मौत, 27 मरीज, देश भर में अब तक 353 लोगों की गई जान


क्या है रेलवे के अधिकारी का कहना

बातचीत के दौरान रेलवे के अधिकारी ने बताया कि चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत सभी रेलवे लाइन की मॉनिटरिंग के साथ रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. ट्रैक के साथ-साथ अन्य उपकरणों की भी जांच की जा रही है. जिससे ट्रेन के परिचालन शुरू होने में कोई परेशानी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details