झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुम्बई हावड़ा एक्सप्रेस का जनरल कोच बेपटरी, बाल-बाल बचे यात्री - डीआरएम विजय साहू

जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मुम्बई से आ रही मुम्बई हावड़ा एक्सप्रेस का कोच सोमवार को बेपटरी हो गया. इसमें जनरल कोच और दिव्यांग कोच के यात्री बाल-बाल बचे. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

train accident in tatanagar station General coach of Mumbai Howrah Express derails
मुम्बई हावड़ा एक्सप्रेस का जनरल कोच बेपटरी

By

Published : Mar 21, 2022, 7:50 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 8:20 PM IST

जमशेदपुरःजमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मुम्बई से आ रही मुम्बई हावड़ा एक्सप्रेस का कोच सोमवार को बेपटरी हो गया. कोच के बेपटरी होने से अफरा तफरी मच गई. हालांकि पायलट की सूझबूझ से ट्रेन प्लेटफार्म से टकराने से पहले रूक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया. इसके बाद कोच के यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण कोच के दो पहिया पटरी से नीचे उतर गए. इसकी जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच टीम गठित कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-हटिया-राउरकेला ट्रेन हादसे पर रेल मंडल मुख्यालय की सख्त कार्रवाई, तीन कर्मचारी निलंबित

बता दें कि जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया. मुंबई से हावड़ा की ओर जाने वाली सीएमएसटी एक्सप्रेस साप्ताहिक अपने नियमित समय शाम 4:15 पर टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची ही थी कि प्लेटफार्म से कुछ पहले ट्रेन के अंतिम दूसरे कोच के पहिये पटरी से उतर गए. हालांकि लोको पायलट की समझदारी से कोच को प्लेटफार्म से टकराने से रोक लिया गया और इसके प्लेटफार्म से टकराने से बचने से बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन में कुल 22 कोच थे. अंतिम कोच दिव्यांगों के लिए था और उसके पहले सामान्य श्रेणी का कोच था.

मुम्बई हावड़ा एक्सप्रेस का जनरल कोच बेपटरी
चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू क्या कहते हैं दुर्घटना पर

स्टेशन पर मची अफरातफरीःइधर ट्रेन के रूकते ही स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. स्टेशन पर मौजूद सभी अधिकारी और एआरएम घटनास्थल पर पहुंचे और माहौल को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला और सामान्य श्रेणी के कोच में मौजूद करीब 50 की संख्या में यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके साथ ही दिव्यांगों के स्पेशल कोच से उन्हें भी सुरक्षित बाहर निकाला गया. बाद में रिलीफ ट्रेन घटनास्थल पर पहुंची और तकनीकी जांच शुरू की गई. इधर ट्रेन के अंतिम दो कोच को अलग कर समय से एक घंटे विलंब से ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना किया गया.

मुम्बई हावड़ा एक्सप्रेस का जनरल कोच बेपटरी
मुम्बई हावड़ा एक्सप्रेस का जनरल कोच बेपटरी
मुम्बई हावड़ा एक्सप्रेस का जनरल कोच बेपटरी


उच्चस्तरीय जांच के लिए टीम बनाईः घटना की जानकारी पर चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय साहू भी टाटानगर पहुंचे. उनके साथ सीनियर डीसीएम और अन्य अधिकारी मौजूद थे. डीआरएम ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया है कि तकनीकी खराबी के कारण सामान्य कोच के दो पहिये बेपटरी हो गए थे. कोई हताहत नहीं हुआ है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. एक घंटे विलंब से मुम्बई हावड़ा सीएमएसटी साप्ताहिक ट्रेन को प्लेटफार्म नम्बर चार से रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच टीम बनाई गई है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 21, 2022, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details