झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मी बहा रहे पसीना, ट्राफिक DSP ने ORS के साथ दिया मास्क और सेनेटाइजर - ट्राफिक डीएसपी बब्बन सिंह

जमशेदपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में बनाए गए 20 चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मी बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है. शनिवार को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को डीएसपी ट्राफिक ने ग्लब्स, सेनेटाइजर, मास्क और ओआरएस उपलब्ध कराया.

traffic dsp distributed mask and sanitizer to policemen in jamshedpur
ट्राफिक DSP ने दिया मास्क और सेनेटाइजर

By

Published : May 22, 2021, 7:25 PM IST

जमशेदपुरः झारखंड सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा की अवधि बढ़ाये जाने के बाद जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र में 20 चेक पोस्ट बनाए गए हैं. जहां बढ़ते तापमान के बीच ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ट्राफिक डीएसपी ने मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स और ओआरएस का वितरण किया. ट्राफिक डीएसपी ने बताया कि वर्तमान हालात में मौसम और कोरोना संक्रमण से लड़ना पुलिसकर्मियों के लिए चुनौती है, उनका मनोबल बढ़ाने के लिए यह प्रयास किया गया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर पुलिस लाइन में बना 30 बेड वाला आइसोलेशन वार्ड, संक्रमित पुलिसकर्मियों का होगा इलाज




पुलिसकर्मियों के बीच मास्क का वितरण
जमशेदपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में 20 चेक पोस्ट बनाए गए है. जहां 16 घंटे तक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात हैं. शहर में आम जनता के साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी बढ़ते तापमान का सामना करना पड़ रहा है. इधर, चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए ट्राफिक डीएसपी को एसबीआई की ओर से ग्लब्स, सेनेटाइजर, मास्क और ओआरएस उपलब्ध कराया गया. जिसे ट्राफिक डीएसपी बब्बन सिंह की ओर से चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों के बीच बांटा गया और उन्हें ऐतिहात बरतते हुए ड्यूटी करने को कहा गया.



पुलिसकर्मी निभा रहे जिम्मेदारी
ट्राफिक डीएसपी बब्बन सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मी किसी भी संकट की घड़ी में पीछे नहीं हटते. एक चुनौती के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाते है. वर्तमान में कोरोना से आम जनता को बचाना एक बड़ी चुनौती है और मौसम का सामना करना भी चुनौती है. जिसे पुलिसकर्मी निभाते आ रहे है. ऐसे में उनका मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स और ओआरएस दिया गया. जिससे उन्हें ड्यूटी में कोई परेशानी ना हो और वे भी सुरक्षित रह सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details