जमशेदपुरः झारखंड सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा की अवधि बढ़ाये जाने के बाद जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र में 20 चेक पोस्ट बनाए गए हैं. जहां बढ़ते तापमान के बीच ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ट्राफिक डीएसपी ने मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स और ओआरएस का वितरण किया. ट्राफिक डीएसपी ने बताया कि वर्तमान हालात में मौसम और कोरोना संक्रमण से लड़ना पुलिसकर्मियों के लिए चुनौती है, उनका मनोबल बढ़ाने के लिए यह प्रयास किया गया.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर पुलिस लाइन में बना 30 बेड वाला आइसोलेशन वार्ड, संक्रमित पुलिसकर्मियों का होगा इलाज
पुलिसकर्मियों के बीच मास्क का वितरण
जमशेदपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में 20 चेक पोस्ट बनाए गए है. जहां 16 घंटे तक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात हैं. शहर में आम जनता के साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी बढ़ते तापमान का सामना करना पड़ रहा है. इधर, चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए ट्राफिक डीएसपी को एसबीआई की ओर से ग्लब्स, सेनेटाइजर, मास्क और ओआरएस उपलब्ध कराया गया. जिसे ट्राफिक डीएसपी बब्बन सिंह की ओर से चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों के बीच बांटा गया और उन्हें ऐतिहात बरतते हुए ड्यूटी करने को कहा गया.
पुलिसकर्मी निभा रहे जिम्मेदारी
ट्राफिक डीएसपी बब्बन सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मी किसी भी संकट की घड़ी में पीछे नहीं हटते. एक चुनौती के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाते है. वर्तमान में कोरोना से आम जनता को बचाना एक बड़ी चुनौती है और मौसम का सामना करना भी चुनौती है. जिसे पुलिसकर्मी निभाते आ रहे है. ऐसे में उनका मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स और ओआरएस दिया गया. जिससे उन्हें ड्यूटी में कोई परेशानी ना हो और वे भी सुरक्षित रह सके.