जमशेदपुर: कोरोना काल में कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे टीएमएच के डॉक्टर्स के लिए अच्छी खबर है. टाटा स्टील ने टीएमएच के डॉक्टर्स को प्रमोशन दिया है. हालांकि ये प्रमोशन इंटरव्यू के आधार पर की गई है, लेकिन इस वक्त ये प्रमोशन इन कोरोना वॉरियर्स को बतौर सम्मान दिया जा रहा है.
संस्थान ने सभी डॉक्टरों को प्रमोशन देन की कवायद शुरू की है. हालांकि ये प्रमोशन इंटरव्यू के आधार पर की गई है, लेकिन इस वक्त ये प्रमोशन इनके लिए सम्मान की बात होगी. प्रमोशन के साथ उनके वेतन समेत तमाम सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की गई है. एक अगस्त से यह लागू होगा. वैसे तो चिकित्सकों का सामान्य तौर पर प्रोमोशन होता है, लेकिन अभी सबसे फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर टीएमएच के चिकित्सक ही लड़ रहे है. वैसे इंटरव्यू के आधार पर सबको प्रोमोशन दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- हड़ताली मनरेगा कर्मियों पर 'नो वर्क नो पे' लागू, हड़ताल से 60% कर्मियों के लौटने का दावा
किन चिकित्सकों को मिला प्रोमोशन
डॉ. हराप्रिया मोहराथा को सीनियर रजिस्ट्रार से प्रमोशन देकर ओ-1 लेवल से इ-7 ग्रेड में क्लीनिकल एसोसिएट मेडिसिन बनाया गया है. वहीं, टीएमएच के पैथोलॉजी एसोसिएट स्पेशलिस्ट ओ-1 ग्रेड के डॉ. अनिल प्रसाद को स्पेशलिस्ट इ-7 ग्रेड में प्रोमोशन दिया गया है. डेंटल के एसोसिएशन स्पेशलिस्ट डॉ. रोहित ब्रेह को ओ-1 ग्रेड से स्पेशलिस्ट इ-7 ग्रेड में प्रोमोशन दिया गया है. इसके अलावा इमरजेंसी सर्विसेज के रजिस्ट्रार ओ-2 ग्रेड के डॉ. अविनाश कुमार को ओ-1 ग्रेड में प्रोमोशन देकर सीनियर रजिस्ट्रार इमरजेंसी सर्विसेज बनाया गया है. वहीं, मेडिसिन विभाग के ओ-2 के रजिस्ट्रार डॉ. अनुपम साहू को सीनियर रजिस्ट्रार बनाकर ओ-1 ग्रेड में प्रोमोशन दिया गया है.