जमशेदपुरः कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु के आंकड़ों को लेकर जमशेदपुर की स्थिति बिगड़ती जा रही है, लेकिन अगर स्वास्थ्य सुविधा की बात करें, तो टीएमएच जैसी व्यवस्था पूरे झारखंड में नहीं है.
कोविड मरीजों के लिए सबसे ज्यादा बेड, उच्च स्तरीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. टीएमएच व मेडिकल स्टाफ के द्वारा वर्तमान विकट परिस्थिति में सेवा भाव से किये जा रहे कार्य को लेकर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने खुलकर सराहना की है.
उन्होंने इसको लेकर टाटा स्टील के एमडी सह ग्लोबल सीईओ टीवी नरेंद्रन को एक पत्र भी लिखा है जिसमें उन्होंने टीएमएच के डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मी, सुरक्षाकर्मी सभी मेडिकल स्टाफ की तारीफ करते हुए लिखा है कि ऐसे में टीएमएच न केवल शहर बल्कि कोल्हान व पूरे झारखंड के लोगों के वरदान साबित हो रहा है.
डॉक्टर भी अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात अपनी ड्यूटी अवधि से ज्यादा सेवा कार्य कर रहे है. अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा है कि टाटा स्टील ने द्वितीय विश्व युद्ध और 1920 के स्पैनिश फ्लू के अटैक को भी देखा है और उस संकट को पार पाया है.
यह भी पढ़ेंःभारत समेत कई देशों में जारी है वैक्सीन का परीक्षण, जानें अपडेट
ठीक उसी तरह कोरोना वायरस के संक्रमण को भी निबटने में कामयाबी मिलेगी. उन्होंने लिखा है कि शहर में संक्रमण के प्रवेश के पूर्व से टीएमएच प्रबंधन ने स्थिति को भांपते हुए पूरी तैयारी कर ली थी.
इसी का नतीजा है कि यहां स्थिति बेकाबू नहीं है. अध्यक्ष ने लिखा है कि टाटा स्टील ने इस दौरान काफी बेहतर काम किया है. सामाजिक दायित्वों का निर्वह्न करते हुए काम किया है और लोगों को लॉकडाउन के दौरान जिस तरीके से जरूरतमंदों की मदद की गयी यह सराहनीय कदम रहा.