जमशेदपुर: अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर समूचे शहर में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. मानगो, साकची इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं, माहौल को नियंत्रित रखने के लिए सुरक्षा बल और फ्लैग मार्च भी निकाले गए हैं ताकि शहर में शांति का माहौल बना रहे. लौहनगरी में सभी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षाकर्मी लगे हुए हैं. इसके साथ ही अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियां को भी उतारा गया है. रेल पटरिया पुलों और सुरंगों और सभी संवेदनशील स्थानों पर गश्ती की जा रही है.
जमशेदपुर: अयोध्या फैसले के बाद सुरक्षा के कड़े इंतजाम, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
लौहनगरी में अयोध्या मामले को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है. सीआरपीएफ, रैप के जवानों ने माहौल को नियंत्रित रखने के लिए फ्लैग मार्च भी किया है.
भारी पुलिस बल की तैनाती
ये भी देखें- गिरिडीह: अयोध्या फैसला से पहले पुलिस सतर्क, जगह-जगह हुई बैठक
वहीं, एसएसपी ने लोगों को निर्देश देते हुए कहा है कि हर हाल में शांति व्यवस्था बहाल रहनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि तीन सौ से अधिक जैप के जवान तैनात किए गए हैं.