जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कीताडीह पंचायत इलाके में पुलिस को उस वक्त कामयाबी हाथ लगी जब पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तीनों युवक में बिनोद यादव उर्फ कल्लू, मो. अख्तर उर्फ अन्नू और ऋषभ चौबे उर्फ अंकित शामिल हैं. ये तीनों परसुडीह क्षेत्र के कीताडीह इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से ब्राउन शुगर की 21 पुड़िया जिसका वजन लगभग 3 ग्राम है. इसके अलावा युवकों के पास से बेचे गए ब्राउन शुगर के कुल 3,700 रुपये भी बरामद किए हैं.
ये भी पढ़े-जेल में बंद शूटर के नाम पर कारोबारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर 72 घंटे में हत्या की धमकी
नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने की कोशिश
बता दें कि कोल्हान डीआईजी के निर्देश पर नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर अलग-अलग थाना क्षेत्र से ब्राउन शुगर, गांजे का कारोबार करने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है जिसमे महिलाएं भी शामिल हैं. बता दें कि कोविड का दूसरा चरण धीमा पड़ने के कारण नशा का कारोबार करने वाले सक्रिय हो गए और इसके लिए शहर से सटे ग्रामीण पंचायत इलाकों में अपना ठिकाना बनाए हुए हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
इलाके में नशा के कारोबारी सक्रिय हैं इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में टीम बनाकर पुलिस ने कीताडीह में छापामारी कर सफलता पाई. जानकारी देते हुए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर फैज अकरम ने बताया कि कीताडीह क्षेत्र में ब्राउन शुगर बेचने की शिकायत मिली थी जिसके बाद ये कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि तीन युवकों के पास से 21 पुड़िया ब्राउन शुगर और 3,700 नगद बरामद किए गए हैं.