जमशेदपुर: शहर की सिदगोड़ा पुलिस ने विद्यापतिनगर से पिस्तौल के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों में परसुडीह बारीगोड़ा गायत्री नगर निवासी करमवीर सिंह, सिदगोड़ा विधापतिनगर के सौरभ कुमार और टेल्को जेम्को बस्ती निवासी सत्यम कुमार मिश्रा शामिल हैं.
क्या कहते हैं डीएसपी
इस सबंध डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि सिदगोड़ा के विद्यापतिनगर क्षेत्र में तीन युवक पिस्तौल लेकर बाइक पर घूम रहे हैं. जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी रविशकंर प्रसाद ने तीनों युवकों को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया. चेकिंग के दौरान करमवीर के पास से 7.65 बोर की पिस्तौल बरामद हुई है.