झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः कार की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक जख्मी, पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया - जुगसलाई थाना क्षेत्र

जमशेदपुर में वीर कुंवर सिंह चौक पर गुरुवार देर रात एक कार चालक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए. इसमें से एक युवक बजरंग टेकरी का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी कार चालक जुगसलाई के रहने वाले हेमंत मित्तल को हिरासत में ले लिया है.

road accident in kunvar singh chauk jamshedpur
जमशेदपुर में वीर कुंवर सिंह चौक पर कार ने बाइक में टक्कर मारी

By

Published : Sep 4, 2020, 8:33 AM IST

जमशेदपुरः जिले के जुगसलाई थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए.पुलिस ने युवकों को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया. यहां तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-एनीमिया से एक ही परिवार में तीसरी मौत, घर पहुंचे डीसी

पुलिस के मुताबिक, जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में वीर कुंवर सिंह चौक के पास तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. इस दौरान कार चौक के किनारे स्थित एक दुकान के फर्श पर चढ़ गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. इसमें बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. एक घायल बागबेड़ा बजरंग टेकरी का रहने वाला है, जबकि दो युवक उसके साथी थे.घटना के दौरान सड़क किनारे मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को टीएमएच अस्पताल भेजा. यहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

नशे में था कार चालक

जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद महतो ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने आरोपी जुगसलाई निवासी कार चालक हेमंत मित्तल को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि कार चालक हेमन्त मित्तल नशे में था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details