झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार, एक नाबालिग - मोबाइल की दुकान में चोरी

जमशेदपुर जिले में बुधवार को पुलिस ने मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीन आरोपियों में एक आरोपी नाबालिग है. वहीं आरोपियों के पास से चोरी किया गया इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद किया गया है.

jamshedpur news
चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jul 29, 2020, 6:56 PM IST

जमशेदपुर:जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन चोर को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए परसुडीह थाना प्रभारी ने बताया है कि गिरफ्तार चोरों में एक नाबालिग भी शामिल है.


मोबाइल की दुकान पर चोरी
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य सड़क किनारे स्थित एक मोबाइल की दुकान में बीते दिन दुकान का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान के दौरान क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की है. उनके निशानदेही पर चोरी के इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद किया है.


इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः सांप पकड़ने वाले ने BJP प्रदेश प्रवक्ता से की मुलाकात, लगाई मदद की गुहार


तीन चोरों को किया गया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक चोरों ने घटना को अंजाम देने से पूर्व नाबालिक की तरफ से दुकान का रेकी करवाया था. मामले की जानकारी देते हुए परसुडीह थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार तीनों चोर परसुडीह थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं, जिनमें अरविंद शर्मा, दिलीप स्वासी और एक नाबालिग भी शामिल है. इसमे अरविंद शर्मा पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. इनकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details