झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 1747 - कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत

जमशेदपुर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के कारण तीन लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है. इसी के साथ जिले में कोरोना केस की संख्या 1747 हो गई है. वहीं, कोरोना से अभी तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है.

jamshedpur news
कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत

By

Published : Jul 31, 2020, 5:39 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 10:49 PM IST

जमशेदपुर:कोरोना का कहर लगातार जारी है. शुक्रवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई. वहीं, जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1747 हो गई है. इनमें से 560 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के कारण 34 लोगों की मौत हो चुकी है.


कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत
दरअसल, गुरुवार की देर रात परिजनों ने महिला को बेहतर चिकित्सा के लिए सिदगोड़ा स्थित मर्सी अस्पताल लाया था, जहां अस्पताल प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर कोरोना जांच की रिपोर्ट मांगी, परिजनों के पास कोरोना चेकअप को लेकर कोई रिपोर्ट नहीं होने के कारण परिजनों ने महिला को साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद कोरोना जांच में महिला पॉजिटिव पाई गई. इसके कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई. वहीं कदमा के 26 वर्षीय युवक, टेल्को के मनिफिट की 52 वर्षीय महिला की मौत कोरोन के कारण हुई है.


इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट, लोगों से की जा रही है अपील

तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत
परिजनों के मुताबिक, महिला को तेज बुखार की शिकायत के साथ सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इधर, जमशेदपुर जिला प्रासाशन मृतक के कांटैक्ट में आए सभी लोगों की तलाश कर रही है. जमशेदपुर में पिछले दस दिनों से लगातार हो रही मौत चौंकाने वाली है.

Last Updated : Jul 31, 2020, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details