पूर्वी सिंहभूम: सड़क हादसा में 3 लोगों की मौत, 3 घायल - जमशेदपुर में सड़क हादसा
18:39 July 10
बहरागोड़ा के एनएच 6 में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
घाटशिला: बहरागोड़ा में भीषण सड़क हादसा में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना घाटशिला के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में टाटा कोलकाता मार्ग एनएच 6 पर मटियाल के पास घटी जहां कोलकाता की ओर जा रही अर्टिका कार गाय को बचाने में ट्रेलर में जा घुसी, चालक सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घाटशिला के बहरागोड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-6) संख्या 6 पर चलती ट्रेलर और कार के बीच एक्सीडेंट होने से कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं तीन जख्मी है. घायलों को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से बहरागोड़ा सीएचसी पहुंचाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार इरटिगा कार संख्या डब्ल्यू बी 34 एएफ 1779 जमशेदपुर की और से बंगाल के हलदीया जा रही थी इसी बीच बहरागोड़ा के माटिहाना के पास पीछे से ट्रैलर में सीधी जा घुसी. इस सड़क दूर्घटना में कार चालक राजु नाथ, शंकर बेहरा, राज कुमार मौरेया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
वहीं, घायल महिला शशी मोरया, पुत्र आलोक मोरया और अभिलेख मोरया तीनों को उपचार के लिए 108 से सीएचसी पहुंचाया गया. डाक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद शशी मोरया और आलोक मोरया को बैहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया है. वहीं अभिलेख मोरया सीएचसी मे इलाजरत है. सड़क दूर्घटना की सूचना पाकर पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी घटनास्थल पहुंचकर घायलों को उपचार कराने के लिए 108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचवाया. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव और राहुल बाजपेयी उपस्थित थे.