जमशेदपुर: जिले में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसके साथ ही शनिवार को पटमदा का एक युवक हरियाणा से एक सप्ताह पूर्व अपने घर आया था. हरियाणा से घर आने के बाद मजदूर के स्वाब की जांच कर एमजीएम के क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूर को रखा गया था.
जमशेदपुर में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संख्या हुई 20 - Lockdown 4.0 in Jamshedpur
जमशेदपुर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को जमशेदपुर के पटमदा, मानगो में कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पूर्वी सिंहभूम में 20 हो गई है.
जमशेदपुर में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले
शनिवार को मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद मरीज को टाटा मेन अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं, मजदूर से मिलने वाले लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. हालांकि गनीमत यह रही कि संक्रमित मरीज किसी के संपर्क में नहीं आया था.
Last Updated : May 23, 2020, 6:54 PM IST
TAGGED:
जमशेदपुर में लॉकडाउन 4.0