जमशेदपुर: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को एक साथ तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. ये तीनों महाराष्ट्र से आए थे. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पूर्वी सिंहभूम में 31 हो गई है. जहां बुधवार को एक संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुकी है.
जमशेदपुर में मिले कोरोना वायरस के तीन नए मामले, कुल संख्या हुई 31 - corona virus patient arrived home after recovery in Jamshedpur
पूरे देश में कोरोना वायरस के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. जमशेदपुर में भी बुधवार को तीन संक्रमितों की पहचान हुई है. वहीं, एक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुकी है.
जमशेदपुर में मिले कोरोना वायरस के तीन नए मामले
जमशेदपुर में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही बुधवार को महाराष्ट्र से आए तीन व्यक्तियों में कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, ये सभी महाराष्ट्र से जमशेदपुर आए थे. इन तीनों को सिदगोड़ा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. कोरोना संक्रमण की पहचान होने के पश्चात उन्हें टाटा मेन अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है.