झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनकर महिला के जेवर लूटे, नकली जेवर का पैकेट थमाकर हुए फरार - इनकम टैक्स अफसर बनकर महिला के उतरवाए जेवर]

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना में गुरुद्वार जा रही एक महिला से दिनदहाड़े ठगी कर लूटने का मामला सामने आया है. तीन अपराधियों ने खुद को इनकंम टैक्स अफसर बताकर महिला के सारे जेवरात उतरवा कर उसे नकली जेवर के पैकेट देकर फरार हो गए.

इनकम टैक्स अफसर बनकर महिला के उतरवाए जेवर, नकली जेवर का पैकेट थमाकर हुए फरार
सीसीटीवी फूटेज

By

Published : Dec 17, 2019, 3:40 AM IST

Updated : Dec 17, 2019, 5:35 AM IST

जमशेदपुरः जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित स्टेशन रोड गुरुद्वारा में आ रही एक महिला से दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने खुद को इनकम टैक्स का अफसर बताकर महिला के सारे जेवरात उतरवा कर उसे नकली जेवर के पैकेट देकर फरार हो गए. पीड़िता ने जुगसलाई थाना में शिकायत दर्ज की गई है.

देखें पूरी खबर

मामले में जुगसलाई थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला का दो सोने का कंगन और सोने में हीरा लगा हुआ अंगूठी लेकर अपराधी फरार हो गए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है.

नकली जेवर का पैकेट थमाकर भागे

जानकारी के अनुसार जुगसलाई नया बाजार की रहने वाली महिला गुरुद्वारा में आ रही थी. तभी रास्ते में एक युवक महिला के पास गया और कहा कि उनका अफसर बुला रहा है. कुछ दूरी पर जाने के बाद दो युवक वहां खड़े थे, उन्होंने खुद को इनकम टैक्स का अफसर बताया और कहा कि जेवर पहनकर सड़क पर चलना मना है. आप अपने जेवर उतार लें और उन्होंने महिला को जेवर रखने के लिए कागज का एक पैकेट दिया और उसे धोखे से अपने पास रख दूसरा पैकेट पकड़ा कर फरार हो गए. थोड़ी देर बाद महिला ने जब कागज के पैकेट को खोलकर देखा तो उसमें सारे नकली जेवर थे. महिला वहीं रोने चिल्लाने लगी, जिसके बाद जुगसलाई गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष महिला के पास पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली और पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- पाकुड़ में हेमंत सोरेन की चुनावी सभा, कहा- हमारी सरकार बनी तो फसलों का उचित मूल्य मिलेगा

जल्द ही पकड़े जाएंगे

जुगसलाई गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि महिला प्रतिदिन सुबह गुरुद्वारा आती थी. सोमवरा को भी वह आ रही थी तभी रास्ते में यह घटना घटी. उन्होंने बताया है कि इस घटना के बाद से लोगों में भय का माहौल है, उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. वहीं पुलिस अधिकारी हरिमोहन झा ने बताया कि पूरी घटनाक्रम का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Dec 17, 2019, 5:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details