पूर्वी सिंहभूम /जमशेदपुर: जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली किसी घटना को अंजाम न दे सके इसे लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. उसी के मद्देनजर जिला पुलिस ने कई आवश्यक कदम उठाए हैं. जिले में लगभग आठ थाना के 300 बूथ अतिसंवेदनशील के रूप में चिन्हित किए गए हैं. इन सभी चिन्हित बूथों में सीआरपीएफ के जवानों का पहरा होगा.
पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ होगा कोआर्डिनेशन
चुनाव को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम से सटे पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सीमावर्ती नक्सल इलाकों में तीन राज्यों की पुलिस अधिक सक्रिय और सतर्क रहेगी. जिले के पश्चिम बंगाल सीमा पर सक्रिय नक्सली असीम मंडल उर्फ अकाश मंडल को घेरने के लिए संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है, ताकि वह आत्मसमर्पण को बाध्य हो जाए. यही नहीं जिले से सटे पश्चिम बंगाल और ओडिशा सीमा पर 16 अतिरिक्त चेक पोस्ट भी बनाए जाएंगे.