झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्वी सिंहभूम जिले में 300 से अधिक बूथ हैं अति संवेदनशील, सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

पूर्वी सिंहभूम जिले में नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके, इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जिले में लगभग आठ थाना क्षेत्र के 300 बूथ अतिसंवेदनशील के रूप में चिन्हित किए गए हैं, जहां पर चुनाव से पहले ही सीआरपीएफ तैनात कर दिया जाएगा.

जमशेदपुर में सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त

By

Published : Nov 6, 2019, 1:29 PM IST

पूर्वी सिंहभूम /जमशेदपुर: जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली किसी घटना को अंजाम न दे सके इसे लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. उसी के मद्देनजर जिला पुलिस ने कई आवश्यक कदम उठाए हैं. जिले में लगभग आठ थाना के 300 बूथ अतिसंवेदनशील के रूप में चिन्हित किए गए हैं. इन सभी चिन्हित बूथों में सीआरपीएफ के जवानों का पहरा होगा.

देखें पूरी खबर

पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ होगा कोआर्डिनेशन
चुनाव को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम से सटे पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सीमावर्ती नक्सल इलाकों में तीन राज्यों की पुलिस अधिक सक्रिय और सतर्क रहेगी. जिले के पश्चिम बंगाल सीमा पर सक्रिय नक्सली असीम मंडल उर्फ अकाश मंडल को घेरने के लिए संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है, ताकि वह आत्मसमर्पण को बाध्य हो जाए. यही नहीं जिले से सटे पश्चिम बंगाल और ओडिशा सीमा पर 16 अतिरिक्त चेक पोस्ट भी बनाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें:-विधानसभा चुनाव की तैयारियों से आयोग की टीम संतुष्ट, कहा- नए प्रावधान लागू कराना एक चुनौती

पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ बनेगी रणनीति
इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि जिले में 39 थाना हैं, जिनमें आठ थाना सीमावर्ती राज्यों से लगे हुए हैं. पांच थाना पश्चिम बंगाल और तीन थाना ओडिशा से सटा हुआ है. इन थाना क्षेत्रों में करीब 300 बूथ अतिसंवेदनशील हैं. इन जगहों पर शांति और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो उसके लिए सीमावर्ती राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में पुलिस चुनाव से पहले ही आ जाएगी और पड़ोसी राज्यों के पुलिस के साथ मिलकर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाएगी, ताकि चुनाव के दौरान नक्सली किसी मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details